चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय और महिला एवं बाल चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत ठेकाकर्मियों ने मंगलवार को संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ मनमानी करने के आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर स्थित जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय और महिला एवं बाल चिकित्सालय में कई वर्षों से करीब 150 ठेकाकर्मी, ट्रोली मैन, चौकीदार, वार्ड बॉय सहित कई अन्य पदों पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन संबंधित ठेकेदारों द्वारा इन सभी ठेकाकर्मियों को प्रति कर्मचारी 4500 रुपए प्रतिमाह का भुगतान किया जा रहा है.
यह तय वेतनमान से काफी कम है. इसके लिए इन सभी ठेकाकर्मियों ने समय-समय पर आवाज उठाई है, लेकिन ठेकेदार द्वारा नौकरी से निकाल दिया जाने की धमकी देने के बाद सभी ठेकाकर्मी अपनी मांगों को शांत हो जाते हैं. वहीं इस बार ठेकाकर्मी भी ठेकेदारों के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिखाई दे रहे हैं. इसी को लेकर बड़ी संख्या में ठेकाकर्मी मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा कि ठेकेदार द्वारा उन्हें 4500 रुपए का ही भुगतान किया जा रहा है. इसके अलावा उनके साप्ताहिक विश्राम भी उन्हें नहीं दिए जा रहे हैं.