चित्तौड़गढ़.जिले के भैंसरोड गढ़ पुलिस थाने में सोमवार तड़के गोली लगने से एक सिपाही की मौत के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने एक बड़ा एक्शन लिया. एसपी ने थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. मृतक कॉन्स्टेबल चेतराम गुर्जर के परिजनों ने दोनों पर उसे (चेतराम) प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे. उनका आरोप है कि कांस्टेबल चेतराम को लगातार नाइट ड्यूटी देकर प्रताड़ित किया जा रहा था. अपनी इस मांग को लेकर परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. लगातार 12 घंटे तक शव मॉर्चरी में रहने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपों की जांच होने तक थाना प्रभारी मोहर सिंह और हेड कांस्टेबल जगदीश को थाने से हटाते हुए लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए.
इसके बाद ही परिजन पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हुए और शव को लेकर पैतृक गांव गंगापुर सिटी, करौली रवाना हो गए. गौर है कि कांस्टेबल चेतराम रात्रि को पहरे पर था. वह सुबह 4:15 बजे तक ऑनलाइन था लेकिन उसके बाद अचानक वायरलेस रूम में गोली चलने की आवाज आई. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जहां कांस्टेबल चेतराम खून से लथपथ हालत में गिरा पड़ा था. उसे तत्काल स्थानीय चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत के अनुसार उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है. उसने आत्महत्या की या फिर किसी हादसे का शिकार हुआ, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. सीसीटीवी कैमरा से भी कोई ज्यादा क्लू नहीं मिला है. वायरलेस रूम में जाने और फिर उसके बाहर आने के बाद गिर पड़ने के फुटेज सामने आए हैं. गोली कैसे चली इसका पता नहीं चल पाया है.