चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक सिपाही की मौत हो गई. वह पिछले कुछ समय से बीमारी के चलते छुट्टी पर था आज ही ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया. सूचना पर गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि बेगू पुलिस थाने में पदस्थ सिपाही साडास थाना अंतर्गत चतरा का खेड़ा निवासी बगदीराम (38) पुत्र गंगाराम जटिया पिछले कुछ समय से बीमार था. भयंकर कमर दर्द के चलते 25 फरवरी से वह अवकाश पर था. उसकी पुत्री की तबीयत भी खराब थी. अपना उपचार कराने के बाद बद्रीराम आज ड्यूटी के लिए बेगू लूट रहा था. मेडी खेड़ा रेल फाटक पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. भगवान लाल बेरवा ने अपने भतीजे बद्रीराम की दुर्घटना में मौत संबंधी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गंगरार में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया. मृतक बगदीराम का पैतृक गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया.