चित्तौड़गढ़.भदेसर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसके बाद भदेसर और कांस्टेबल के गांव आलाखेड़ी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कांस्टेबल के संपर्क में आए पुलिस उप अधीक्षक व थाना प्रभारी सहित कस्बे के 40 लोगों का सैंपल लिया गया हैं. कांस्टेबल के पॉजिटिव आने के बाद भदेसर कस्बे में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार जिले में डूंगला तहसील के आलाखेड़ी निवासी कांस्टेबल भदेसर कस्बे में ही एक निजी मकान में किराए पर रहता था. वह पिछले दिनों उदयपुर व 15 जुलाई को अजमेर में प्रशिक्षण के लिए गया हुआ था. जिसके बाद वहां पर कांस्टेबल एक निजी गेस्ट हाउस में ठहरा था. इसके बाद गेस्ट हाउस में संक्रमित होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
कांस्टेबल के संपर्क में कस्बे के कई व्यवसायी उपखंड कार्यालय, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय और थाने में के लोग आए है. इसके दो दिन पहले उसने जांच करवाई थी, जिसमें कांस्टेबल की कोरोना जांच पॉजिटिव आई थी. इसकी सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा ने भदेसर कस्बे को केंद्र बिंदु मानते हुए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है.