चित्तौड़गढ़. चित्तौडग़ढ़ नगर परिषद और दो नगर पालिकाओं में कांग्रेस ने जोरदार जीत हासिल करते हुए अपना परचम लहराया है. चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के साथ ही रावतभाटा और निंबाहेड़ा नगरपालिका के लिए मतों की गिनती के बाद तीनों ही जगह कांग्रेस ने जीत दर्ज की. उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह 8 बजे से मतों की गिनती कड़े पहरे में शुरू हुई थी.
वहीं लगभग 11 बजे तक सभी स्थिति स्पष्ट हो गई. नगर परिषद में 60 वार्डों में से 36 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर भाजपा को 24 वार्डों में ही समेट कर रख दिया. वहीं पिछले चुनाव में ऐसा भी रहा है कि भाजपा प्रत्याशी मात्र 1 मतों से भी जीते हैं. बता दें कि वार्ड नंबर 49 से रेखा मूंदड़ा मात्र एक वोट से विजयी रहीं थीं.