राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, सहकारिता मंत्री बोले, किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस - बीजेपी ने फुंका चिकित्सा मंत्री का पुतला

किसानों के समर्थन में शनिवार को चित्तौड़गढ़ में जिला कांग्रेस की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. मार्च के बाद उन्होंने कलक्ट्रेट चौराहे पर धरना दिया. इस दौरान सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसान आंदोलन के समर्थन में है और उनके साथ खड़ी है.

Congress took out march in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस ने निकाली पैदल मार्च
चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस ने निकाली पैदल मार्च

By

Published : Feb 20, 2021, 5:03 PM IST

चित्तौड़गढ़.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चित्तौड़गढ़ में भी शनिवार को जिला कांग्रेस की ओर से पैदल मार्च निकाला गया और कलक्ट्रेट चौराहे पर धरना दिया गया. इस मार्च में चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे थे. धरने को कई वक्ताओं ने संबोधित किया.

इस दौरान धरने पर विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री और निंबाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजना ने कहा कि कांग्रेस किसान आंदोलन के समर्थन में है. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. आने वाले दिनों में यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. तेज सर्दी में भी किसान धरने पर डटे रहे और विभिन्न कारणों से करीब 200 लोगों की जान गई है, तो अब गर्मी का मौसम आ रहा है. ऐसे में किसान पीछे हटने वाला नहीं है.

पढ़ें-केंद्र सरकार से प्राप्त पत्रों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर यथा समय पर निस्तारण करें: मुख्य सचिव निरंजन आर्य

धरने को सम्बोधित करते हुए आंजना ने कहा कि अन्याय के खिलाफ कोई बात होती है, सरकार के चाहे पक्ष में रहे विपक्ष में कांग्रेस अन्याय का विरोध करती आई है. उन्होंने कहा कि गत 3 महीने से किसान आंदोलनरत है. आंदोलन का कांग्रेस समर्थन कर रही है. पूरे हिंदुस्तान में हम राजनीतिक दल से जुड़े हुए व्यक्ति हैं, कांग्रेसी एक राजनीतिक दल है. जिन लोगों के साथ सत्ता में बैठे हुए लोग अन्याय करते हैं, तो उनके पक्ष में बोलना उनका समर्थन करना धर्म बनता है.

न्याय की बात करना जरूरी है. इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आव्हान पर पूरे राजस्थान में यह कार्यक्रम किया है. उसी के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च भी किया और धरना देकर अपनी बात भी कही. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान जागृत हो और अपने अधिकारों के लिए लड़े लड़ना सीखे. किसान अपनी मदद के लिए खुद आगे नहीं आएंगे, तो निसंदेह है भारत सरकार किसानों को बर्बाद करके रख देगी.

धरने को संबोधित करते हुए आंजना ने कहा कि केंद्र सरकार के इन तीन काले कानून का असर देश के सभी वर्गों पर पड़ने वाला है. गरीब लोगों के राशन पर इसका असर पड़ेगा तो वहीं रसोई पर भी इसका दिखेगा. धरने को पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है.

मोदी सरकार किसानों के पीछे पड़ी हुई है. मोदी सरकार के निर्णय देश के लिए घातक सिद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इन तीन काले कानून से किसानी खत्म होगी तो साथ ही अर्थव्यवस्था भी खत्म हो जाएगी. धरने को पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया. धरने पर चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, कपासन, बड़ीसादड़ी और बेगूं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए.

पढ़ें-सतीश पूनिया का गाड़िया लोहार परिवारों ने जताया आभार, विधानसभा में स्थाई रूप से बसाने का उठाया था मुद्दा

इससे पहले रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च से शुरू हुआ. इस पैदल मार्च का नेतृत्व पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत और प्रकाश चौधरी ने किया. इस दौरान कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. किसानों के समर्थन में निकाले गया. यह पैदल मार्च रेलवे स्टेशन से रवाना होकर कलेक्ट्रेट आवास, ओवरब्रिज होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पहुंचकर संपन्न हुआ और धरने में तब्दील हो गया.

बीजेपी ने फुंका चिकित्सा मंत्री का पुतला

कपासन में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने चिकित्सा मंत्री का पुतला फुंका. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सको के खाली पद को भरने की मांग की. बता दें कि लम्बे समय से स्थानीय रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों के पद खाली पड़े हुए है. जिसके चलते गरीब रोगियों को मोटी रकम अदा कर कपासन के बाहर इलाज के लिए जाना पड़ता है. कई रोगी इलाज के अभाव में दम तोड़ देते है. जिसके चलते भाजपा नगर मंडल की ओर से नगर के पांच बत्ती चैराहे पर प्रदर्शन कर चिकित्सा मंत्री का पुतला फुंका गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details