राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि कानून 80% आबादी को प्रभावित करेगा, चंद पूंजीपतियों के हाथ में होगी अर्थव्यवस्था : मोहन प्रकाश - rajasthan latest hindi news

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मोहन प्रकाश रविवार को निंबाहेड़ा में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने के बाद चित्तौड़गढ़ पहुंचे. इस दौरान मोहन प्रकाश ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कृषि कानूनों की जबरदस्त मुखालफत की और इन्हें चंद पूंजीपतियों का हित साधक करार दिया.

congress spokesperson mohan prakas
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मोहन प्रकाश....

By

Published : Jan 10, 2021, 6:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मोहन प्रकाश रविवार को निंबाहेड़ा में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने के बाद चित्तौड़गढ़ पहुंचे. इस दौरान मोहन प्रकाश ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कृषि कानूनों की जबरदस्त मुखालफत की और इन्हें चंद पूंजीपतियों का हित साधक करार दिया.

मोहन प्रकाश ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों की जबरदस्त मुखालफत की...

उन्होंने कहा कि इन कानूनों को लेकर देश के समस्त किसान बेचैन है. दिल्ली की सीमा पर पिछले 2 महीने से काश्तकार धरने पर बैठे हैं. अब तक 60 लोग मर चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार उन्हें सुनने को तैयार नहीं है. यह भाजपा सरकार की हठधर्मिता है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों से देश की 80% जनता प्रभावित होगी और 25 से 30 लाख करोड़ का कृषि कारोबार चंद पूंजीपतियों के हाथ में चला जाएगा. यह कानून जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ाएंगे, देश की इकोनॉमी को खत्म कर देंगे. जहां पर खुशाली है, वहां इन कानूनों से मार्केट कमजोर होंगे. बेरोजगारी एवं महंगाई स्थाई समस्या बन जाएंगे.

पढ़ें:अलवरः बहरोड़ में किसान आंदोलन से परेशान हुए ग्रामीण, 35 गांवों की महापंचायत हुई शुरू

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कृषि कानून नहीं कॉरपोरेट कानून है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी पर लिखित में देने को कुछ भी नहीं है. केवल वार्ताएं की जा रही हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है. मनमोहन सिंह सरकार की ओर से बनाए गए कानून के सवाल पर कहा कि वह काफी अलग थे और किसानों के हित में बनाने का प्रस्ताव था. हमने इन कानूनों पर केवल लोगों की राय मांगी थी. कोई कानून नहीं बनाया और नहीं कोई प्रस्ताव तैयार किया. प्रस्ताव के बाद किसानों किराए के अनुसार इन में परिवर्तन होने थे. मोदी सरकार इनके जरिए लोगों को बरगला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details