चित्तौड़गढ़.कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय जयपुर से चित्तौड़गढ़ के लिए पंचायती राज चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए धर्मेंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट रविवार शाम पॉजिटिव आई है. पर्यवेक्षक को तबीयत खराब होने पर रविवार सवेरे उनकी कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. जिनकी रविवार देर शाम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस रिपोर्ट के आने के बाद जहां उनके संपर्क में आए जिले के शीर्ष नेताओं में हड़कंप मच गया.
इस रिपोर्ट के आने के बाद जिले के पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ने उनके संपर्क में आए सभी शीर्ष नेताओं और पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपने आपको होम क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी है. बहरहाल जिला पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन पार्टी के शीर्ष नेताओं के नामांकन दाखिले पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया है. वहीं जिले के अधिकांश शीर्ष नेता और पदाधिकारी पर्यवेक्षक के संपर्क में थे, इस बात से इंकार नहीं कर सकते.
पढे़ंः'आवाज' अभियान के तहत जैसलमेर में आमजन को किया गया जागरूक
इसके साथ ही टिकट के दावेदार भी उनके संपर्क में रहे हैं. रविवार को कोविड-19 सैंपल देने के बाद धर्मेंद्र सिंह जिंक गेस्ट हाउस के कक्ष में रुके हुए थे. इस दौरान उन्होंने किसी से मुलाकात भी नहीं की थी. वहीं कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनसे मुलाकात के लिए रुके हुए थे, लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिंक गेस्ट हाउस से रवाना हो गए. बाद में पर्यवेक्षक भी जयपुर के लिए रवाना हो गए.