राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर हुई कांग्रेस की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज और जिला परिषद चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके साथ ही दोनों प्रमुख दलों (भाजपा और कांग्रेस) के आला नेता अपने प्रत्याशी चयन की कवायद में जुट गए हैं. इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति में आयोजित हुई.

Chittorgarh News, Congress meeting, पंचायती राज चुनाव
चित्तौड़गढ़ में हुई कांग्रेस की बैठक

By

Published : Nov 4, 2020, 7:25 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही बुधवार से नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है. जिला मुख्यालय के अलावा पंचायत समितियों में भी दोनों प्रमुख दलों (भाजपा और कांग्रेस) ने अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन भी शुरू कर दिया है. इसके लिए कांग्रेस कार्यालय में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और जिले के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति में जिले के शीर्ष नेताओं और पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

चित्तौड़गढ़ में हुई कांग्रेस की बैठक

पढ़ें:जयपुर हेरिटेज निगम में अल्पसंख्यक पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के चयन की होंगे अहम कड़ी...

बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना है. इसके अलावा कांग्रेस के सभी नेताओं का एक ही मंच पर होना भी एक सुखद संकेत है. इसी को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि चित्तौड़गढ़ में सभी पंचायतों और जिला परिषद पर कांग्रेस का कब्जा निश्चित रूप से होगा.

वहीं, जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पूरे राज्य में इस समय कांग्रेस के पक्ष में माहौल देखा गया है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण अभी हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम के चुनाव हैं. इसमें कांग्रेस ने सभी नगर निगमों में अच्छा प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज और जिला परिषद के चुनाव में भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और चित्तौड़गढ़ में भी जिला परिषद पर कांग्रेस का कब्जा होगा. साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले में सभी पंचायतों में प्रधान भी कांग्रेस का ही बनेगा.

पढ़ें:सीकर: टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़, लोकसभा प्रत्याशी गोपाल सिंह ईडवा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और प्रकाश चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा और कपासन से विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी आनंदी राम खटीक सहित कांग्रेस के जिले भर से आए कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details