चित्तौड़गढ़. जिले में विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो गई है. भाजपा कांग्रेस की नजरें मेवाड़ पर टिक गई है. हालांकि कांग्रेस द्वारा मातृकुंडिया में 27 फरवरी को केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाना बताया जा रहा है, लेकिन हकीकत में इसे विधानसभा उपचुनाव को जोड़कर देखा जा रहा है. मातृकुंडिया को मेवाड़ का हरिद्वार भी माना जाता है.
प्रदेश में 4 विधानसभा उपचुनाव कराए जाने हैं, जिनमें तीन मेवाड़ में आते हैं और मातृकुंडिया इन तीनों ही विधानसभाओं के बीच आता है. चुनाव की तैयारियों के क्रम में ही इस किसान सम्मेलन को माना जा रहा है. इस सम्मेलन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन तथा प्रदेश हाईकमान के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा आदि भी संबोधित करेंगे. इसे देखते हुए आयोजन स्थल पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है.