चित्तौड़गढ़. जिन चार विधानसभाओं में उपचुनाव कराए जाने हैं उनमें से 3 सीटें अकेले मेवाड़ से हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मातृकुंडिया में यह किसान महापंचायत रखी गई है. मातृकुंडिया धार्मिक दृष्टि से भी लोगों की आस्था का केंद्र है.
जिन 3 सीटों के चुनाव कराए जा रहे हैं, मोटे तौर पर तीनों ही विधानसभाओं का केंद्र बिंदु माना जाता है. मेवाड़ की सहाड़ा, वल्लभनगर और राजसमंद विधानसभा सीटें संबंधित विधायकों के निधन के कारण रिक्त चल रही हैं. अब यदि सहाड़ा पर नजर डाले तो यह विधानसभा मातृकुंडिया के बॉर्डर पर है और महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है. इसी प्रकार राजसमंद की बॉर्डर भी महज 15 किलोमीटर दूरी पर है.
उदयपुर में आने वाली वल्लभनगर विधानसभा जरूर यहां से दूर है. परंतु सीधी पहुंच के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं के यहां पहुंचने में कोई ज्यादा मुश्किल दिखाई नहीं देती. इसीलिए तीनों ही विधानसभाओं के बीच का केंद्र बिंदु मानते हुए कांग्रेस की ओर से इस किसान महापंचायत के लिए मातृकुंडिया को मुफीद माना गया.
गैदरिंग 50000 से पार
हालांकि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस महापंचायत में 50000 लोगों के जुटने की बात कही है. लेकिन जानकारों का कहना है कि यह संख्या इससे पार हो सकती है. पार्टी कम लक्ष्य बता कर अधिक लोगों को जुटाना चाहती है ताकि पार्टी के प्रति लोगों में एक अच्छा माहौल बनाया जा सके कि लक्ष्य से भी कई गुना ज्यादा लोग आए जोकि कांग्रेस के प्रति लोगों का बढ़ता विश्वास दर्शाता है.
दावेदार दिखाएंगे दमखम
हालांकि पार्टी नेता छोटी मोटी बैठकें कर कार्यकर्ताओं को सभा में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं लेकिन पता चला है कि इन तीनों ही सीटों के लिए दावेदारी करने वाले लोगों के कंधों पर भीड़ जुटाने का बोझ रख दिया गया है. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में दावेदार अपने समर्थन में अधिकाधिक लोगों को जुटाकर अपना दमखम दिखाने का प्रयास करेंगे.