राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाथरस मामले के विरोध में कांग्रेस ने रखा दो घंटे का मौन, यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप मामले को लेकर देश भर में विरोध किया जा रहा है. इस मामले को लेकर सोमवार को चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस कमेटी ने गांधी डांडी यात्रा के पास मौन सत्याग्रह रख कर यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश के दो मंत्रियों के अलावा जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

rajasthan news, chittaurgarh news
कांग्रेस ने हाथरस मामले को लेकर चित्तौड़गढ़ में किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 5:50 PM IST

चित्तौड़गढ़.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को दो घण्टे तक कलक्ट्रेट चौराहे पर गांधी डांडी यात्रा के पास मौन सत्याग्रह रख कर यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश के दो मंत्री के अलावा जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

जिला प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि हाल ही में यूपी के हाथरस में वाल्मीकि समाज की एक बालिका के साथ में बलात्कार और हत्या की घटना हुई है. इस घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के अपराधियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्य प्रणाली से देश की जनता आहात है.

पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव औऱ यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के नेताओं को पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दिया गया और उन पर लाठियां बरसाई गई. इसी सन्दर्भ में जिला कांग्रेस की ओर से मौन सत्याग्रह रख कर पीड़ित परिवार को उचित न्याय और अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने का राष्ट्रपति से आग्रह किया.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ः बस्सी पुलिस ने पकड़ा 3 क्विंटल डोडा चूरा, एक तस्कर गिरफ्तार

मौन सत्याग्रह में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, प्रभारी मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, प्रकाश चौधरी, शंकर बैरवा, कपासन प्रत्याशी रहे आनंदिराम खटीक, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा आदि कांग्रेस के लोगों ने मौन सत्याग्रह में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details