चित्तौड़गढ़.जिले में गुरुवार को पंचायती राज चुनाव की अंतिम प्रक्रिया में उप जिला प्रमुख और उपप्रधान पद के लिए निर्वाचन के प्रक्रिया हुई. इसमें चित्तौड़गढ़ उप जिला प्रमुख पद के लिए भाजपा की तरफ से भूपेंद्र सिंह बडोली और उप प्रधान के लिए पप्पू बाई जाट अपने अपने नामांकन दाखिल किए. वहीं नामांकन दाखिल करने कि तय समय सीमा समाप्त होने तक कांग्रेस की तरफ से दोनों ही पदों के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया.
ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने उप जिला प्रमुख पद पर भूपेंद्र सिंह बडोली के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की. वहीं चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई ने उपप्रधान पद के लिए भाजपा की तरफ से पप्पूबाई जाट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख एवं प्रधान और उपप्रधान के पद पर भाजपा के प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया.
निर्वाचन के बाद नव निर्वाचित उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने कहा कि बीते दो वर्षों में कांग्रेस के शासन में ग्रामीण क्षेत्र का विकास ठप हो गया था. ऐसे में उनकी प्राथमिकता है कि वह गांव के विकास को गति देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें जिले के सभी क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है. लेकिन दो क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कांग्रेस के विधायक हैं और विकास पूरी तरह रुका हुवा है. उस क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य करने की कोशिश करेंगे.