चित्तौड़गढ़. लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह ईडवा इन दिनों जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे है. ईडवा की ओर लगातार जनसम्पर्क कर जनता को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है. चुनाव प्रचार के आखिर दिन से एक दिन पहले ईडवा ने एक जनसंबोधन के दौरान कुछ ऐसा कह डाला कि विरोधियों के निशाने पर आ गए.
ईडवा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता पूरे दिन उन्हें फोन करके अपनी समस्या रख सकती है, लेकिन रात 11 बजे बाद फोन ना करें, क्योंकि वो 11 बजे बाद शराब पीकर सो जाते है. इस बयान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि प्रत्याशी ने एसा कोई बयान नहीं दिया ये तो किसी ने एडिट कर के पेश किया हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशी ईडवा ने कभी मदिरा को हाथ तक नहीं लगाई.