राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन में पालिकाध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में कशमकश की स्थिति - Result of body election

चित्तौड़गढ़ के कपासन में पालिकाध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में कशमकश की स्थिति बनी हुई है. निर्दलीयों ने दोनों दलों की नींद उड़ाई है. कपासन निकाय चुनाव में रविवार को आए चुनाव परिणामों ने उहापोह की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है.

कांग्रेस और बीजेपी  कपासन में पालिकाध्यक्ष  निकाय चुनाव का परिणाम  कपासन न्यूज  Kapasan News  Chittorgarh News  Rajasthan hindi  Body Election 2021  Congress and BJP  Municipality in Kapasan
निर्दलीयों ने दोनों दलों की नींद उड़ाई

By

Published : Feb 2, 2021, 7:47 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).25 वार्डों वाली पालिका में बीजेपी को 12 और कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. वहीं दो निर्दलीयों ने दोनों दलों की नींद उड़ा दी है. जहां बीजेपी को बहुमत के लिए एक मत की दरकार है. वहीं कांग्रेस को दो मतों की जरूरत पड़ रही है.

अन्दर खाने से यह भी खबर है कि विधानसभा जैसा बोर्ड बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. बीजेपी की ओर से वार्ड- 3 से विजय रही मंजू स्वर्णकार, वार्ड- 5 से पुष्पा वैष्णव, वार्ड- 15 से वंदना सोनी, वार्ड- 19 से खुशबू लता टेलर और वार्ड- 20 से लता वैष्णव पालिका चेयरमैन की दौड़ में दिखाई दे रही हैं. वहीं काग्रेस में वार्ड- 6 से कन्यादेवी सोनी, वार्ड- 21 से शालु कुमारी टांक को भी दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: बड़ीसादड़ी में पितलिया...बेगू में प्रिंस या पुरोहित पर मुहर लगना तय, कपासन में फंसा पेच

कपासन पालिका में चेयरमैन की कुर्सी पर कोन बैठेगा. इस कशमकश के बीच पालिका चुनाव में जीतकर आए दोनों निर्दलीयों ने दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों को दिमागीय कसरत करने पर मजबूर कर दिया है. पाॅलिटिकल पंडितों की माने तो वार्ड- 24 से निर्दलीय के रूप में जीतकर आईं मंजू देवी आचार्य को अध्यक्ष और निर्दलीय ऐजाज को उपाध्यक्ष पद पर बैठने का मौका मिल सकता है. जनचर्चा यह भी है कि बीजेपी और कांग्रेस के नेताओ को क्राॅस वोटिंग के साथ-साथ जातिवाद का भी डर सता रहा है. मंगलवार को नांमाकन का आखरी दिन होने से दोपहर तीन बजे बाद कुछ हद तक अध्यक्ष पद को लेकर तस्वीर साफ होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details