चित्तौड़गढ़.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ में संविदा पर कार्यरत ऑपरेटर को 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर ने श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए का अनुदान दिलाने के एवज में यह रिश्वत राशि ली थी.
जिसके बाद आरोपित को श्रम विभाग कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद में एसीबी कार्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. एसीबी उदयपुर चौकी के पुलिस निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि परिवार चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर तहसील में पारी का खेड़ा निवासी भैरूलाल ने एसीबी उदयपुर में रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि परिवादी के पिता स्वर्गीय दल्ला बंजारा का स्वर्गवास 1 मई 2019 को हो गया था.
श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत कार्य करते श्रम विभाग में पंजिकृत श्रमिक की मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए का अनुदान मिलने की योजना है. यह अनुदान दिलाने के बदले आरोपित चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी तहसील में हरनाथपुरा निवासी और श्रम विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर प्यारचंद 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. बाद में इनके बीच 22 हजार रुपए देना तय हुआ था.