राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 22 हजार की रिश्वत लेते कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम कार्रवाई

चित्तौड़गढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने संविदा पर कार्यरत ऑपरेटर को 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर ने श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए का अनुदान दिलाने के एवज में यह रिश्वत राशि ली थी.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम कार्रवाई, Team Action of Anti-Corruption Bureau Udaipur
रिश्वत लेते कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2021, 5:58 PM IST

चित्तौड़गढ़.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ में संविदा पर कार्यरत ऑपरेटर को 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर ने श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए का अनुदान दिलाने के एवज में यह रिश्वत राशि ली थी.

रिश्वत लेते कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

जिसके बाद आरोपित को श्रम विभाग कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद में एसीबी कार्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. एसीबी उदयपुर चौकी के पुलिस निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि परिवार चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर तहसील में पारी का खेड़ा निवासी भैरूलाल ने एसीबी उदयपुर में रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि परिवादी के पिता स्वर्गीय दल्ला बंजारा का स्वर्गवास 1 मई 2019 को हो गया था.

श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत कार्य करते श्रम विभाग में पंजिकृत श्रमिक की मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए का अनुदान मिलने की योजना है. यह अनुदान दिलाने के बदले आरोपित चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी तहसील में हरनाथपुरा निवासी और श्रम विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर प्यारचंद 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. बाद में इनके बीच 22 हजार रुपए देना तय हुआ था.

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया, तो सही पाए गए. शुक्रवार को आरोपित प्यारचंद कच्छावा ने रिश्वत की राशि लेकर प्रार्थी को बुलाया था. यहां कार्यालय परिसर में रिश्वत की राशि ली. इसी दौरान इशारा पाकर एसीबी की टीम श्रम विभाग कार्यालय में घुस गए और आरोपी को पकड़ लिया. एसीबी ने परिवादी से संबंधित दस्तावेज भी जब्त कर लिया. बाद में आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर प्यारचंद कच्छावा को चित्तौड़गढ़ एसीबी कार्यालय लाया गया, जहां आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के रेट में बेतहाशा वृद्धि को लेकर खाचरियावास का तंज...

पुलिस निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित ने स्वयं और अपने अधिकारी उपश्रमायुक्त करण सिंह के नाम पर रिश्वत मांगी थी. ऐसे में एसीबी अधिकारी की भूमिका की भी जांच करेगी. मौके पर एसीबी के उपमहानिरीक्षक कैलाशचंद्र बिश्नोई के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक उदयपुर रेंज राजेंद्र गोयल की और से पुलिस निरीक्षण हरिश्चंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details