राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक और ट्रेलर में हुई जोरदार भिडंत, चालक ने कूदकर बचाई जान...खलासी की मौत - ट्रक और ट्रेलर में हुई भिडंत

चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थाना इलाके में उदयपुर-कोटा हाइवे पर ट्रेल और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में (Road Accident in Chittorgarh) खलासी की मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक ने बाहर कूदकर जान बचा ली.

Collision between trailer and truck
Collision between trailer and truck

By

Published : Mar 1, 2022, 4:14 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना इलाके में उदयपुर-कोटा हाइवे पर ट्रेलर और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Chittorgarh) हो गई. हादसे में ट्रक का खलासी केबिन में ही फंस गया. उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि चालक ने बाहर कूदकर जान बचाई.

जानकारी के मुताबिक ओछ्ड़ी पुलिया के निकट यह हादसा हुआ है. ट्रेलर में सीमेंट के बोरे भरे हुए थे और ट्रक में लकड़िया भरी हुई थी. हादसे में लकड़ियां सड़क पर बिखर गई. आने जाने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. लकड़ियों से भरा ट्रक यूपी से गुजरात की ओर जा रहा था. इसी दौरान उदयपुर-कोटा रोड के पास नीमच से कोटा की ओर गलत साइड से जा रहा सीमेंट से भरे ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए.

यह भी पढ़ें- Bike accident in Bassi: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, नाबालिग की मौत

यूपी निवासी सर्विस कुमार ट्रक चला रहा था. हादसा होते ही वह गेट खोल कर बाहर कूद गया, उसको मामूली चोट आई है. जबकि ट्रक के पीछे वाली सीट पर सो रहा खलासी यूपी के बीकमपुर निवासी सोनू अंदर फंसा रह गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सदर पुलिस ने क्रेन बुला कर रास्ता साफ किया और शव को राहगीरों की मदद से शव को बाहर निकाला. खलासी का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था. ट्रक चालक सर्विस कुमार ने बताया कि ट्रेलर में दो जने थे, जो मौके पर ही उतर कर भाग निकले. पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details