चित्तौड़गढ़. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 10 शहरों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था. जिसके अनतर्गत चित्तौड़गढ़ जिला भी इसमें शामिल है. ऐसे में सरकार के ऐलान के अनुसार बीते गुरुवार रात को जिले में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया. जिला कलेक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने एक ही दिन में दूसरी बार देर रात शहर के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया और कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों को न केवल समझाया बल्कि उन्हें नसीहत देते हुए कार्रवाई के लिए भी आगाह किया.
बता दें कि शहर में रात 10 से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. जिसको देखने हुए जिला कलेक्टर और एसपी कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापत के साथ रात को निरीक्षण पर निकले. इस दौरान अपने निवास से लेकर कलेक्ट्री चौराहा और गोल्ड प्याऊ के साथ बूंदी रोड के साथ ही नई पुलिया के पास सेंथी की ओर निकले. इस दरमियान उन्होंने पुलिस की चेकप्वाइंट का निरीक्षण करते हुए संबंधित कर्मचारियों को सरकार की गाइड लाइन की पालना करवाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए.