चित्तौड़गढ़.जिले में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोविड केयर सेंटर खोलने की समीक्षा के लिए सोमवार को आयोजित हुई वीसी के दौरान अधिकारियों से अपील की. जिसमें वे जिले के समस्त ब्लॉक के एसडीएम, बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारियों से संवाद कर रहे थे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि हमें सोच में सकारात्मक बदलाव लाना पड़ेगा और निरंतर प्रयास करने होंगे.
उन्होने निर्देश दिए कि हर ग्राम पंचायत में सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर खोलने का कार्य शीघ्र पूरा हो और जिन पंचायतों में दस से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहां प्राथमिकता के आधार पर इन्हें खोला जाए. जिला कलेक्टर ने कहा कि अच्छा काम करोगे, तो लोग जिंदगी भर याद रखेंगे, क्योंकि जंग लड़ी जाने के बाद कहानियां बनती हैं.
पढ़ें:अनूठी मिसाल डॉ विश्वेंद्र : मोटे वेतन के लालच में नहीं छोड़ा सरकारी अस्पताल...कई गंभीर संक्रमितों का कर चुके हैं इलाज
साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जिस तरह जिला मुख्यालय की मशीनरी सक्रियता से कार्य कर रही है. उसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर मशीनरी कार्य करें और जो कोविड केयर सेन्टर बनाए जा रहे हैं. उन्हें मरीजों का भर्ती होना सुनिश्चित करें. कई ऐसे मरीज जो मोडरेट हैं और इन्हें कोई गंभीर इलाज की जरूरत नहीं है वे भी जिला चिकित्सालय आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि निरंतर बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता में वृद्धि से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.
वीसी में आरसीएचओ डॉ. हरीश उपाध्याय ने कोरोना टीकाकरण को लेकर आवश्यक जानकारी प्रस्तुत की. इसके अलावा सभी उपखंड से जुड़े अधिकारियों ने कोरोना की लड़ाई को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव जिला कलेक्टर के समक्ष पेश किए. जिला स्तरीय वीसी कक्ष में जिला परिषद् सीईओ ज्ञानमल खटीक, एडिशनल सीएमएचओ डॉ ओपी कुलहरी, आरसीएचओ डॉ हरीश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.