चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गुरुवार शाम इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन ने मुख्यालय में आमजन से कोरोना के कहर को रोकने और सरकार के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संवाद किया.
कलेक्टर ने किया जनता से संवाद जिले में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच आज इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने नगर के विभिन्न समाज अध्यक्ष और व्यापारी संगठनों के अध्यक्षों से सीधा संवाद किया. इस संवाद गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर केके शर्मा ने कहा कि कोरोना की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है. इसलिए सावधानी ही वर्तमान में सबसे बड़ी वैक्सीन है.
यह भी पढ़ें:झुंझुनू में 49 नए कोरोना केस, बैंक मैनेजर भी आए चपेट में
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि हम सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और अपने हाथों को बार-बार साफ करें. संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि लॉकडाउन या कर्फ्यू कोरोना से बचाव का कोई समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि नियमित सफाई और 2 गज की दूरी ही एक मात्र उपाय है जिसको हम सभी को अपनाना ही होगा.
वहीं संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना के कदमों को रोकने के लिए हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है. इस अवसर पर जिला कलक्टर ने उपस्थित आमजन को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की शपथ भी दिलाई. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त सहित जिला प्रशासन के कई आला अधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे.