राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : नाइट कर्फ्यू से पहले जिला कलेक्टर और एसपी का शहर भ्रमण...किसी को समझाया, किसी पर जुर्माना - Collector SP arrived to take stock of the night curfew

लोगों को जागरूक करने और नाइट कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव अचानक शहर के प्रमुख बाजारों में पहुंच गये. अधिकारियों ने लोगों को समझाया और कई लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई भी की.

Latest news of chittorgarh,  Night curfew in Chittorgarh,  Collector SP arrived to take stock of the night curfew
नाइट कर्फ्यू से पहले प्रशासन अलर्ट

By

Published : Apr 1, 2021, 8:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर सहित जिले भर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने चित्तौड़गढ़ शहर को भी नाइट कर्फ्यू के दायरे में लिया है. गुरूवार से शहर में यह नई व्यवस्था लागू होगी.

नाइट कर्फ्यू से पहले प्रशासन अलर्ट

जिला कलेक्टर और एसपी के एक साथ शहर में पहुंचने से बाजार में खलबली मच गई. लोगों ने मास्क लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान अधिकांश दुकानदार और खरीदार मास्क में नजर आए लेकिन कुछ दुकानदार गाइड लाइन की पालना के प्रति लापरवाह दिखाई दिए. लापरवाह दुकानदारों के खिलाफ जिला कलेक्टर ने हाथों हाथ 500 रुपए के चालान काटे. सब्जी मंडी में अचानक अधिकारियों के पहुंचने से सब्जी विक्रेता महिलाओं में खलबली मच गई.

पढ़ें- कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा: व्यापारी का चालान किया तो DM पर भड़के नेताजी, देखें किस तरह करने लगे बहस

कई महिलाओं को मौके पर ही मास्क बांटे. कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस और नगर परिषद की टीम ने चालान भी काटा. जिला एवं पुलिस प्रशासन की यह टीम सब्जी मार्केट से प्रजापत मार्केट लोहार मोहल्ला से होते हुए सदर बाजार की ओर पहुंची. इस दौरान भी कई लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई भी की गई.

जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि लोगों में कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर कुछ लापरवाही नजर आ रही है. इस प्रकार के निरीक्षण के तुरंत बाद मास्क का इस्तेमाल करने लगते हैं जो कि शहर और परिवार के लिए ठीक नहीं कही जा सकती. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details