राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विपक्षी गौ सेवा पर 500 करोड़ खर्च कर कहते हम ही हिन्दू, हम करते 3000 करोड़-गहलोत - CM Gehlot on expenditure in Gau seva

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को अनगढ़ बावजी में अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी गौ सेवा पर महज 500 करोड़ खर्च कर कहते हैं कि हम ही हिन्दू हैं जबकि हम 3000 करोड़ ​गौशालाओं पर कर चुके हैं.

CM Gehlot target BJP over Hindu remark
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 10:39 PM IST

गौ सेवा को लेकर गहलोत का बीजेपी पर निशाना

चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को अनगढ़ बावजी में संत अवधेशानंद जी के दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी अपनी सरकार के दौरान गौ सेवा पर 500 करोड़ रुपए कर कहते हैं कि हम ही हिंदू है. जबकि हम गौशालाओं पर 3000 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं. यहां तक कि मंदिरों के लिए भी करोड़ों रुपए आवंटित किए गए हैं.

गहलोत ने कहा कि गौ सेवा पर हमने बड़ी राशि खर्च की है. लंपी वायरस के दौरान जिन पशुपालकों की गाय मरी, उन्हें प्रति पशु 40-40 हजार रुपए दिए गए. अब हमने कामधेनु योजना में प्रत्येक परिवार में गाय हो या भैंस दो पशुओं का 40-40000 का इंश्योरेंस करवा दिया है. जिसका प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने सावा में उप तहसील खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर अनगढ़ बावजी तक रोड चौड़ीकरण के साथ यहां एक विशाल डोम का निर्माण सांवरिया जी मंदिर मंडल द्वारा करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर शपथ ग्रहण समारोह में 200 साधु-संतों का आशीर्वाद लिया जाएगा.

पढ़ें:अशोक गहलोत नहीं हैं हिन्दू, दिखावे के लिए लगाते हैं जय श्रीराम के नारेः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

इससे पहले मुख्यमंत्री सर्व समाज सनातन चातुर्मास समारोह में शामिल होने के लिए अनगढ़ बावजी पहुंचे थे. वे संत अवधेशानंद के दर्शनों के बाद अंगद बाबूजी स्थल पर पहुंचे और धूनी के दर्शन के पश्चात सभा स्थल पर आए. यहां सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, राज्य मंत्री सुरेंद्र जाड़ावत, पुखराज पाराशर सहित अन्य अतिथियों का भी स्वागत सत्कार किया गया. इस दौरान गाडरी समाज ने पैनोरमा निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत करने और वीरांगना अहिल्याबाई बोर्ड गठन करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया.

Last Updated : Sep 7, 2023, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details