चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को अनगढ़ बावजी में संत अवधेशानंद जी के दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी अपनी सरकार के दौरान गौ सेवा पर 500 करोड़ रुपए कर कहते हैं कि हम ही हिंदू है. जबकि हम गौशालाओं पर 3000 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं. यहां तक कि मंदिरों के लिए भी करोड़ों रुपए आवंटित किए गए हैं.
गहलोत ने कहा कि गौ सेवा पर हमने बड़ी राशि खर्च की है. लंपी वायरस के दौरान जिन पशुपालकों की गाय मरी, उन्हें प्रति पशु 40-40 हजार रुपए दिए गए. अब हमने कामधेनु योजना में प्रत्येक परिवार में गाय हो या भैंस दो पशुओं का 40-40000 का इंश्योरेंस करवा दिया है. जिसका प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने सावा में उप तहसील खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर अनगढ़ बावजी तक रोड चौड़ीकरण के साथ यहां एक विशाल डोम का निर्माण सांवरिया जी मंदिर मंडल द्वारा करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर शपथ ग्रहण समारोह में 200 साधु-संतों का आशीर्वाद लिया जाएगा.