चित्तौड़गढ़.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को संक्षिप्त प्रवास पर चित्तौड़गढ़ (CM Gehlot in Chittorgarh) पहुंचे. उन्होंने यहां करीब 125 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की आदम कद प्रतिमाओं का लोकार्पण किया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जनसभा में पहुंचे. प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्व मंत्री रामलाल जाट तथा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया.
सीएम गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार सरकार के खिलाफ कोई भी माहौल नहीं (Gehlot Claimed of No incumbency in Rajasthan) है और मैं महसूस करता हूं कि हमारे जनहित के कार्यों से जनता खुश है. किसी प्रकार की एंटी इनकंबेंसी नहीं है. एंटी इनकंबेंसी के नुकसान बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे विकास कार्य ठप हो जाते हैं. जोधपुर में रिफाइनरी के 40,000 करोड़ का प्रोजेक्ट था लेकिन हमारी सरकार जाते ही दूसरी सरकार ने हाथ खींच लिए. नतीजतन आज रिफाइनरी का खर्च 70,000 करोड़ रुपए पहुंच गया.
पढ़ें. गहलोत-पायलट दिखेंगे एक मंच पर, राजस्थान कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रभारी
जनता का आशीर्वाद जरूरी : मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कभी भी किसी का काम नहीं रोकते जबकि भाजपा जब भी सरकार में आती है, हमारे काम रोक देती है. एंटी इनकंबेंसी पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि गुजरात में सरकार के खिलाफ इतना भयंकर माहौल है कि कोई सोच भी नहीं सकता. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इसी प्रकार के काम और अच्छी योजनाएं लाने के लिए तो आपका आशीर्वाद जरूरी होगा. हमारी सरकार रिपीट होती है तो मैं यकीन दिलाता हूं कि इससे भी और बेहतर विकास होगा.