राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री गहलोत का दावा, हमारे कामों की बदौलत रिपीट होगी सरकार, खिलाफ में माहौल नहीं - ETV Bharat Rajasthan news

चित्तौड़गढ़ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी (CM Gehlot in Chittorgarh) प्रकार की एंटी इनकंबेंसी नहीं है. हमारी सरकार रिपीट होती है तो मैं यकीन दिलाता हूं कि इससे भी और बेहतर विकास होगा.

मुख्यमंत्री गहलोत का दावा
मुख्यमंत्री गहलोत का दावा

By

Published : Nov 22, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 7:10 PM IST

चित्तौड़गढ़.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को संक्षिप्त प्रवास पर चित्तौड़गढ़ (CM Gehlot in Chittorgarh) पहुंचे. उन्होंने यहां करीब 125 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की आदम कद प्रतिमाओं का लोकार्पण किया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जनसभा में पहुंचे. प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्व मंत्री रामलाल जाट तथा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया.

सीएम गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार सरकार के खिलाफ कोई भी माहौल नहीं (Gehlot Claimed of No incumbency in Rajasthan) है और मैं महसूस करता हूं कि हमारे जनहित के कार्यों से जनता खुश है. किसी प्रकार की एंटी इनकंबेंसी नहीं है. एंटी इनकंबेंसी के नुकसान बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे विकास कार्य ठप हो जाते हैं. जोधपुर में रिफाइनरी के 40,000 करोड़ का प्रोजेक्ट था लेकिन हमारी सरकार जाते ही दूसरी सरकार ने हाथ खींच लिए. नतीजतन आज रिफाइनरी का खर्च 70,000 करोड़ रुपए पहुंच गया.

मुख्यमंत्री गहलोत का दावा रिपीट होगी सरकार

पढ़ें. गहलोत-पायलट दिखेंगे एक मंच पर, राजस्थान कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रभारी

जनता का आशीर्वाद जरूरी : मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कभी भी किसी का काम नहीं रोकते जबकि भाजपा जब भी सरकार में आती है, हमारे काम रोक देती है. एंटी इनकंबेंसी पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि गुजरात में सरकार के खिलाफ इतना भयंकर माहौल है कि कोई सोच भी नहीं सकता. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इसी प्रकार के काम और अच्छी योजनाएं लाने के लिए तो आपका आशीर्वाद जरूरी होगा. हमारी सरकार रिपीट होती है तो मैं यकीन दिलाता हूं कि इससे भी और बेहतर विकास होगा.

पढ़ें. ब्राह्मण, जाट, गुर्जर, राजपूत...सब मुझे बर्दाश्त कर रहे हैं : CM गहलोत

बजट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने बजट की (Gehlot Claimed to Repeat Govt) प्रशंसा की, साथ ही कहा था कि इनका पैसा कहां से लाओगे. मैंने जवाब दिया कि जादूगर हूं और पैसा जादू से आएगा. हमने राजस्व रिसाव पर ध्यान दिया. इसी का नतीजा है कि आज बजट घोषणाएं धरातल पर उतारने में कामयाब हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को विश्वास दिलाया कि उनकी जो भी मांग हैं, उन पर निश्चित तौर से काम होगा. आप निश्चिंत रहें.

पढें. Jodhpur Digifest 2022 : मेरा नाम अशोक गहलोत है, राजस्थान में शोक नहीं हो सकता...

मुख्यमंत्री ने संबोधन के बाद मंच से ही प्रदेश के 10 पैनोरमा का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. जनसभा में धरोहर संरक्षण में प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, प्रमोद सिसोदिया, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा आदि ने सूत की माला पहनाकर तथा चरखा भेंटकर सीएम का अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री बाद में हेलीकॉप्टर से पाली के लिए रवाना हो गए.

सीएम ने नगजीराम से लिया आशीर्वाद :सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा किचित्तौड़गढ़ के जालमपुरा निवासी 96 वर्षीय नगजीराम जाट से मुलाकात हुई. नगजीराम ने प्रदेश में पुनः कांग्रेस सरकार बनने का आशीर्वाद दिया. मेरी कामना है कि नगजीराम शतायु हों एवं पुनः कांग्रेस सरकार बनने पर मैं फिर से आपका आशीर्वाद लेने चित्तौड़गढ़ आऊं.

Last Updated : Nov 22, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details