राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासन: ग्राम पंचायत बालारडा में क्लस्टर स्तरीय जनसुनवाई, SDM ने संबंधित अधिकारियों को दिया कार्रवाई का आदेश

कपासन के ग्राम पंचायत बालारडा में गुरुवार को क्लस्टर स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें पेयजल और बिजली संबंधी समस्याओं से ग्रामिणों ने अधिकारियों को रूबरू करवाया. जनसुनवाई में एसडीएम विनोद कुमार चौधरी ने ग्रामिणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

Order of Kapasan SDM, Cluster level public hearing
कपासन में जनसुनवाई

By

Published : Mar 18, 2021, 10:39 PM IST

कपासन.ग्राम पंचायत बालारडा में गुरुवार को क्लस्टर स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें पेयजल और विधुत समस्याओं से ग्रामिणों ने अधिकारियों को रूबरू करवाया. जनसुनवाई में एसडीएम विनोद कुमार चौधरी ने ग्रामिणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय एवं उच्य माध्यमिक बालारडा में पेयजल समस्या से अधिकारियों को अवगत करवा कर निराकरण की मांग की. रेन का खेड़ा में रास्ते में स्थित डीपी हटवाने, मनरेगा में बंद कार्य शुरू करवाने एवं जेलवालों का खेड़ा में चारनोट में स्थित शराब के ठेके को हटवाने की मांग की.

पढ़ें-वित्त विनियोग विधेयक पर बोलते हुए कटारिया ने गिनाई बजट की खामियां, दिए अहम सुझाव

साथ ही कपासन से पाण्डोली स्टेशन मार्ग का निमार्ण कार्य जल्द ही आरम्भ करने की मांग की. जन सुनवाई के दौरान सभी विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामिणों को अवगत करवाया.

जनसुनवाई के दौरान ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए प्रधान भैंरू लाल चौधरी ने कहा कि ग्रामिण क्षेत्र की समस्याओं को जल्दी से जल्दी निपटाने के लिये जन प्रतिनिधि और अधिकारी कटिबद्व हैं. आप लोगों की वजह से ही हम हैं. ग्रामिण क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details