कपासन.ग्राम पंचायत बालारडा में गुरुवार को क्लस्टर स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें पेयजल और विधुत समस्याओं से ग्रामिणों ने अधिकारियों को रूबरू करवाया. जनसुनवाई में एसडीएम विनोद कुमार चौधरी ने ग्रामिणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय एवं उच्य माध्यमिक बालारडा में पेयजल समस्या से अधिकारियों को अवगत करवा कर निराकरण की मांग की. रेन का खेड़ा में रास्ते में स्थित डीपी हटवाने, मनरेगा में बंद कार्य शुरू करवाने एवं जेलवालों का खेड़ा में चारनोट में स्थित शराब के ठेके को हटवाने की मांग की.