चित्तौड़गढ़.राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभय कमांड योजना का लाभ अब शहरवासियों को भी मिलने लगेगा. 3 साल से यह योजना रुकी हुई थी. अब यह योजना धरातल पर उतर गई है और 18 दिसम्बर से पूरा शहर CCTV कैमरों की नजर में रहने लगेगा. इसका उद्घाटन मुख्मंयत्री अशोक गहलोत वीसी के माध्यम से करेंगे. अभय कमांड योजना के साथ-साथ पुलिस कंट्रोल रूम भी चलेगा. ऐसे में पुलिस कंट्रोल रूम को शिफ्टिंग की तैयारियां की जा रही हैं.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर अपराधों की रोकथाम के लिए अभय कमांड योजना लागू की गई थी. अन्य जिलों में यह योजना काफी समय पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले में यह योजना सरकारी दांव पेंच में फंस कर रुक गई थी. जिला सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से तीन वर्ष पूर्व इस योजना के लिए शहर में कुल 352 कैमरे लगाया जाना प्रस्तावित हुआ लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या घटकर 90 तक आ गई.
कैमरों की निगरानी के लिए पुलिस विभाग को पूर्व में कलेक्ट्रीयट स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का पुराना सभा भवन दिया जाना प्रस्तावित हुआ था, लेकिन एक वर्ष तक वह आवंटित नहीं हो सका था. वहीं इसी वर्ष जिला कलेक्टर के प्रयासों के बाद जिला परिषद का पुराना सभा भवन दे दिया गया. इसमें अभय कमांड के कंट्रोल रूम के लिए तैयार कर लिया गया है.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में किसानों के समर्थन में NSUI ने किया प्रदर्शन
सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के अभय कमांड प्रोग्रामर प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला परिषद में बनवाए जा रहे सेंट्रल कंट्रोल रूम के सारे कैमरे ऑप्टिकल फायबर केबल से जुड़ गए हैं. पहले ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने में स्थानीय नगर परिषद और रेलवे विभाग के कारण अड़चन आ रही थी. अब जिला परिषद के पुराने सभा हॉल में कमांड का कंट्रोल रूम स्थापित हो चुका है. शीघ्र ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही है.