राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ शहर में सुरक्षा होगी चाक-चौबंद...हर हलचल पर रहेगी 'तीसरी आंख' की पैनी नजर - Abhay Command Scheme in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ शहर में सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए अभय कमांड योजना के तहत 90 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए जिला परिषद के पुराने सभागार में कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम को भी वहीं शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Abhay Command Scheme in Chittorgarh,  Abhay Command Scheme
चित्तौड़गढ़ शहर में 90 CCTV कैमरा लगाए जाएंगे

By

Published : Dec 15, 2020, 8:39 PM IST

चित्तौड़गढ़.राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभय कमांड योजना का लाभ अब शहरवासियों को भी मिलने लगेगा. 3 साल से यह योजना रुकी हुई थी. अब यह योजना धरातल पर उतर गई है और 18 दिसम्बर से पूरा शहर CCTV कैमरों की नजर में रहने लगेगा. इसका उद्घाटन मुख्मंयत्री अशोक गहलोत वीसी के माध्यम से करेंगे. अभय कमांड योजना के साथ-साथ पुलिस कंट्रोल रूम भी चलेगा. ऐसे में पुलिस कंट्रोल रूम को शिफ्टिंग की तैयारियां की जा रही हैं.

चित्तौड़गढ़ शहर में 90 CCTV कैमरा लगाए जाएंगे

जानकारी के अनुसार राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर अपराधों की रोकथाम के लिए अभय कमांड योजना लागू की गई थी. अन्य जिलों में यह योजना काफी समय पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले में यह योजना सरकारी दांव पेंच में फंस कर रुक गई थी. जिला सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से तीन वर्ष पूर्व इस योजना के लिए शहर में कुल 352 कैमरे लगाया जाना प्रस्तावित हुआ लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या घटकर 90 तक आ गई.

कैमरों की निगरानी के लिए पुलिस विभाग को पूर्व में कलेक्ट्रीयट स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का पुराना सभा भवन दिया जाना प्रस्तावित हुआ था, लेकिन एक वर्ष तक वह आवंटित नहीं हो सका था. वहीं इसी वर्ष जिला कलेक्टर के प्रयासों के बाद जिला परिषद का पुराना सभा भवन दे दिया गया. इसमें अभय कमांड के कंट्रोल रूम के लिए तैयार कर लिया गया है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में किसानों के समर्थन में NSUI ने किया प्रदर्शन

सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के अभय कमांड प्रोग्रामर प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला परिषद में बनवाए जा रहे सेंट्रल कंट्रोल रूम के सारे कैमरे ऑप्टिकल फायबर केबल से जुड़ गए हैं. पहले ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने में स्थानीय नगर परिषद और रेलवे विभाग के कारण अड़चन आ रही थी. अब जिला परिषद के पुराने सभा हॉल में कमांड का कंट्रोल रूम स्थापित हो चुका है. शीघ्र ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही है.

वर्तमान में पुलिस कंट्रोल रूम शहर के मध्य में स्थित गोल प्याऊ चौराहे पर स्थापित हैं. अब पुलिस कंट्रोल रूम भी अभय कमांड के साथ कलक्ट्रेट में स्थित जिला परिषद के पुराने सभा हॉल में चलेगा. इस सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने बताया कि दो दिन में पुलिस कंट्रोल रूम शिफ्ट कर दिया जाएगा. एक-दो दिन के प्रशिक्षण के बाद विधिवत कार्य चलने लगेगा.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ः शादी में उड़ी नियमों की धज्जियां, संचालक से वसूला 25 हजार का जुर्माना

अभय कमांड से रहेगी शहर पर नजर...

जानकारी में सामने आया है कि अभय कमांड योजना से शहर के प्रमुख चौराहे, स्थल एवं मार्ग जुड़ जाएंगे. ऐसे में चोरी, डकैती, लूटपाट और छीना झपटी जैसी वारदात के अलावा शांति व्यवस्था पर भी अभय कमांड से नजर रहेगी. ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस को आवश्यक मदद मिल पाएगी.

पुराने भवन में चलेगी अस्थाई चौकी...

वर्तमान में पुलिस कंट्रोल रूम गोल प्याऊ स्थित एक भवन में चल रहा है. गोल प्याऊ चौराहा शहर का ह्रदय स्थल माना जाता है. ऐसे में शहर के मध्य में होने से यहां से पूरे शहर पर नजर रखी जा सकती है. साथ ही यहीं से होकर राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक जुलूस आदि निकलते हैं. ऐसे में यह स्थान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इसलिए पुलिस इस भवन को छोड़ने के मूड में कतई नहीं है. यहां अब अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाएगीं. वहीं किसी भी तात्कालिक घटना के लिए 24 घण्टे पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details