चित्तौड़गढ़.जिले में गुरुवार को नगर परिषद की ओर से कार शोरूम को सीज करने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के एक घंटे बाद ही शोरूम मालिक ने दो लाख राशि का चेक जमा करवा दिया. इसके बाद नगर परिषद ने शोरूम से पुनः सीज हटा दी है. नगर परिषद की आयुक्त रिंकल गुप्ता ने कहा कि वे नगरीय विकास टैक्स को गंभीरता से लें.
यूडी टैक्स जमा नहीं करने पर नगर परिषद ने शोरूम किया सीज, कार्रवाई के एक घंटे बाद संचालक ने जमा करवाया टैक्स - Chittorgarh Latest News
चित्तौड़गढ़ में एक कार शोरूम लंबे समय से नगरीय विकास टैक्स जमा नहीं कर रहा था. इसको लेकर गुरुवार को नगर परिषद ने शोरूम को सीज कर दिया. वहीं, कार्रवाई के एक घंटे बाद ही शोरूम संचालक ने टैक्स जमा करवा दिया.
![यूडी टैक्स जमा नहीं करने पर नगर परिषद ने शोरूम किया सीज, कार्रवाई के एक घंटे बाद संचालक ने जमा करवाया टैक्स Action of Chittorgarh Municipal Council, Chittorgarh Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11154935-thumbnail-3x2-jjjj.jpg)
रिंकल गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद का अरबन टैक्स बकाया होने के कारण निंबाहेड़ा मार्ग पर स्थित एक कार के शो रूम को सीज कर दिया गया था. शोरूम मालिक की ओर से वर्ष 2007-08 से अरबन टैक्स जमा नहीं करवाया गया था. इसके लिए काफी समय से नगर परिषद शोरूम मालिक को टैक्स जमा करवाने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन शोरूम मालिक की ओर से इसे नजर अंदाज किया जा रहा था.
इसके बाद नगर परिषद की टीम गुरुवार को शोरूम पहुंचकर सीज की कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के एक घंटे बाद ही शोरूम संचालक की ओर से राशि जमा करवा दी गई. उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि जो यूडी टैक्स के दायरे में आते हैं वे हर साल अपना यूडी टैक्स जमा करवाएं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से टैक्स जमा नहीं करवाने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.