चित्तौड़गढ़.मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई हुई है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध), राजस्थान, जयपुर रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम की सूचना पर चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना क्षेत्र में करीब 96 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया. साथ ही ट्रक चालक और उसके दो साथियों को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि खजूर से भरे ट्रक में डोडा चूरा छुपाकर हरियाणा में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. महानिरीक्षक पुलिस (अपराध), जयपुर विजय कुमार सिंह ने बताया कि उदयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ वाहनों में अन्य सामानों की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ तथा सूर्यवीर सिंह राठौड़, उप अधीक्षक पुलिस, सीआईडी (क्राइम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत ने जिला चित्तौड़गढ़ व उसके आस-पास के क्षेत्र में सूचना एकत्रित कर कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान गणतंत्र दिवस पर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बानसेन के निकट स्थित होटल आशीर्वाद से हरियाणा में सप्लाई के लिये डोडा चूरा ले जाया जा रहा है. इस पर थाना भदेसर को सूचना दी गई, उसके बाद कार्रवाई करते हुए करीब 96 किलाग्राम अवैध डोडा चूरा और कंटेनर से बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:470 किलो डोडा पोस्त के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 53 कारतूस भी बरामद