राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: CID क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 96 किलो डोडा चूरा, तीन तस्कर गिरफ्तार - Drug smuggling

जयपुर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी (क्राइम ब्रान्च) टीम ने चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर में खजूर की आड़ में ले जा रहे 96 किलो डोडा चूरा सहित एक कंटेनर जप्त किया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Crime Branch caught 96 kg chura, 96 किलो डोडा चूरा, CID क्राइम ब्रांच, चित्तौड़गढ़ न्यूज, मादक पदार्थ तस्कर  Drug smuggling
तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2021, 12:22 PM IST

चित्तौड़गढ़.मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई हुई है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध), राजस्थान, जयपुर रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम की सूचना पर चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना क्षेत्र में करीब 96 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया. साथ ही ट्रक चालक और उसके दो साथियों को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया.

96 किलो डोडा चूरा बरामद

उन्होंने बताया कि खजूर से भरे ट्रक में डोडा चूरा छुपाकर हरियाणा में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. महानिरीक्षक पुलिस (अपराध), जयपुर विजय कुमार सिंह ने बताया कि उदयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ वाहनों में अन्य सामानों की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ तथा सूर्यवीर सिंह राठौड़, उप अधीक्षक पुलिस, सीआईडी (क्राइम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत ने जिला चित्तौड़गढ़ व उसके आस-पास के क्षेत्र में सूचना एकत्रित कर कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान गणतंत्र दिवस पर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बानसेन के निकट स्थित होटल आशीर्वाद से हरियाणा में सप्लाई के लिये डोडा चूरा ले जाया जा रहा है. इस पर थाना भदेसर को सूचना दी गई, उसके बाद कार्रवाई करते हुए करीब 96 किलाग्राम अवैध डोडा चूरा और कंटेनर से बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:470 किलो डोडा पोस्त के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 53 कारतूस भी बरामद

पुलिस ने ट्रक चालक तालीम खां पुत्र नूरदीन मेव निवासी घुसबैठी सहसोला, थाना तावडू, जिला नूह हरियाणा तथा उसके साथी जुनैद खान पुत्र कमरुद्दीन मेव निवासी गण्डवा, थाना चोपानकी, जिला भिवाड़ी अलवर तथा चित्तौड़गढ़ के बानसेन निवासी डालचन्द पुत्र गोपीराम जाट को गिरफ्तार किया है. इस तस्करी के मास्टरमाइंड डालचन्द पुत्र गोपीराम ने पूछताछ पर बताया कि वह पिछले कई साल से अपने साथियों अमर सिंह और भानीराम के साथ मिलकर होटल की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करवाता रहा है. मंगलवार को अवैध डोडा चूरा को ट्रक में छुपाकर हरियाणा में सप्लाई के लिए भिजवा रहा था, लेकिन सीआईडी (सीबी) की स्पेशल टीम की सजगता से अवैध मादक पदार्थ को जब्त करवा दिया गया.

यह भी पढ़ें:चूरू पुलिस की दो अलग अलग कार्रवाई, तीन तस्करों के पास से बरामद हुआ 51 किलो डोडा चूरा

इस संबंध में थाना भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. चित्तौड़गढ़ पुलिस ने आरोपियों से राजस्थान और अन्य राज्यों में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सम्पर्क और पूर्व अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है. पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल मुकेश तथा विनोद का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details