चित्तौड़गढ़.सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर टीम (CID crime branch action in Chittorgarh against hemp smuggling) ने चित्तौड़गढ़ में नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अजमेर की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया है. सदर थाना क्षेत्र के ओछ्ड़ी टोल नाका पर नाकाबंदी में दो 12 चक्का ट्रक ट्रेलरों से 55 लाख रुपए कीमत का 305 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. गांजा तस्करी के मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर विशाखापट्टनम से गांजे की तस्करी कर भीलवाड़ा ले जा रहे थे.
एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी श्रवण नाथ, परमेश सेन, मोती नाथ और कमलेश भीलवाड़ा के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में भीलवाड़ा निवासी ट्रेलर मालिक शंकर सिंह शक्तावत के लिए विशाखापट्टनम से गांजा तस्करी कर लाना बताया है. शंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीम ने संभावित स्थान पर दबिश दी. मगर वह भनक लगते ही फरार हो गया. आरोपियों ने बताया कि कई सालों से हर महीने 2 बार विशाखापट्टनम ग्रेनाइट पत्थर लेकर जाते हैं और वहां से आते वक्त ट्रेलर मालिक के कहने पर गांजा लेकर आते हैं. शंकर सिंह 2000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गांजा मंगवाकर 15000 रुपए प्रति किलो तक बेच देता था.
पढ़ें:सीकर में गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 263 किलो गांजा बरामद