कपासन (चित्तौड़गढ़).क्षेत्र के चिकित्सालय में 12 अक्टूबर को स्टाफ नर्स और डॉक्टर के बीच विवाद का मामला सामने आया था. इस मामले में सीआईडी सीबी सोमवार को तफ्तीश करने कपासन पहुंचे जहां एएसपी ने नर्स सहित अन्य स्टाफों की गवाही ली और उनेक बयान दर्ज किए.
बता दें की 12 अक्टूम्बर की रात को डॉ. गणपत सिंह चौधरी और चिकित्सालय की स्टाफ नर्स के बीच विवाद हुआ था. जिसमें स्टाफ नर्स नीलम ने डॉ. गणपत सिंह चौधरी के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया था. जिसमें बताया गया कि 12 अक्टूबर को नर्स की इमरजेंसी में नाइट ड्यूटी थी. रात दस बजे के लगभग डॉ. चौधरी नशे की हालत में आये और नर्स को बाहर बुला कर बेवजर गाली गलौज कर स्थानांतरण की धमकी दी.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ पंचायत राज चुनाव को लेकर कांग्रेस ने फूंका बिगुल, चुनावी रणनीति बनाने पर हुई चर्चा