राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः डॉक्टर और महिला नर्स विवाद की जांच के लिए कपासन पहुंची CID-CB टीम - कपासन की ताजा खबर

चित्तौड़गढ़ के कपासन में स्टाफ नर्स और डॉक्टर के बीच हुए विवाद को लेकर सीआईडी सीबी के एएसपी तफ्तीश करने पहुंचे. बता दें कि 12 अक्टूबर को डॉ. गणपत सिंह चौधरी ने ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स के साथ गाली गलौज किया और धमकी भी दी. पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एससी एसटी की धारा तीन में मामला दर्ज कर लिया था.

चित्तौड़गढ़ की खबर,  chittorgarh news,  डॉक्टर और महिला नर्स विवाद,  Doctor and female nurse dispute
डॉक्टर और महिला नर्स के बीच विवाद

By

Published : Jan 6, 2020, 11:26 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).क्षेत्र के चिकित्सालय में 12 अक्टूबर को स्टाफ नर्स और डॉक्टर के बीच विवाद का मामला सामने आया था. इस मामले में सीआईडी सीबी सोमवार को तफ्तीश करने कपासन पहुंचे जहां एएसपी ने नर्स सहित अन्य स्टाफों की गवाही ली और उनेक बयान दर्ज किए.

डॉक्टर और महिला नर्स के बीच विवाद

बता दें की 12 अक्टूम्बर की रात को डॉ. गणपत सिंह चौधरी और चिकित्सालय की स्टाफ नर्स के बीच विवाद हुआ था. जिसमें स्टाफ नर्स नीलम ने डॉ. गणपत सिंह चौधरी के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया था. जिसमें बताया गया कि 12 अक्टूबर को नर्स की इमरजेंसी में नाइट ड्यूटी थी. रात दस बजे के लगभग डॉ. चौधरी नशे की हालत में आये और नर्स को बाहर बुला कर बेवजर गाली गलौज कर स्थानांतरण की धमकी दी.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ पंचायत राज चुनाव को लेकर कांग्रेस ने फूंका बिगुल, चुनावी रणनीति बनाने पर हुई चर्चा

पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एससी एसटी की धारा तीन में मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद मामले की तफ्तीश स्थानीय डीएसपी ने और बाद में जिला पुलिस की ओर से की गई. इसके बाद मामला सीआईडी सीबी जयपुर पहुचं गया. सीआईडी सीबी जयपुर के निर्देशानुसार सीआईडी सीबी सेल उदयपुर के एएसपी महावीर सिंह राणावत सोमवार को तफ्तीश करने कपासन पहुचें और नर्स, चिकित्सालय स्टाफ सहित अन्य गवाहों के बयान लिए.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: पेनल्टी शूट आउट में हुआ फैसला, चित्तौड़ टीम बनी चैंपियन

बताया गया कि पूर्व में भी इसी प्रकार का मामला डॉ. चौधरी के खिलाफ दर्ज होकर चालान पेश हो चुका था. उसकी भी प्रतिलिपियां तफ्तीश में ली गई. साथ ही कॉल डिटेल निकलवाकर भी तफ्तीश कर मामले की वास्तविकता का पता लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details