चित्तौड़गढ़. जयपुर सीआईडी सीबी क्राईम ब्रांच और चित्तौड़गढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से भरकर लाई जा रही नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. साथ ही दो तस्कर भी गिरफ्तार किया.
पढ़ेंः4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में अलवर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया चालान
सीआईडी सीबी के अतिरिक्त महानिदेशक रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी सीबी को सूचना मिली थी कि विशाखपट्टनम के चिन्तापली से नशे की बड़ी खेप आ रही है. सीआईडी सीबी के डिप्टी एसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया. मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर गांव केली के पास एक कार की तलाशी ली.