राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेगूं की बेटी पिंकी ने बढ़ाया चित्तौड़ का मान, एशियन गेम्स में दिखाया दमखम - यूथ एशियन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया

चित्तौड़गढ़ की बेटी पिंकी राव ने नेपाल के काठमांडू से जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है. ये मेडल पिंकी ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित यूथ एशियन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आोयजित इंटरनेशनल इंडो नेपाल चैम्पियनशिप 2021 में भारत की ओर से सीनियर वर्ग के 48 किलों ग्राम के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, यूथ एशियन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, Latest hindi news of Rajasthan
चित्तौड़गढ़ की बेटी पिंकी राव ने एशियन गेम्स में जीता रजत पद

By

Published : Feb 25, 2021, 7:02 PM IST

चित्तौड़गढ़.हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है, इस बात का जबाब अक्सर बेटियां देते हुए आ रहीं है. इसी कड़ी में नेपाल के काठमांडू से जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर लौटी चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं की बेटी पिंकी राव ने ये सिद्ध भी किया है.

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं निवासी पिंकी राव ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित यूथ एशियन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आोयजित इंटरनेशनल इंडो नेपाल चैम्पियनशिप 2021 में भारत की ओर से सीनियर वर्ग के 48 किलों ग्राम के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता है.

चित्तौड़गढ़ की बेटी पिंकी राव ने एशियन गेम्स में जीता रजत पद

इसी तरह सीनियर वर्ग के 66 किलोग्राम के फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराकर बीकानेर के अशोक गोदारा ने गोल्ड मेडल जीता है. कोच अनिकेत सिंह का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों में सितम्बर में गुजरात में राजस्थान की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीते थे.

पढ़ें-सांसद सीपी जोशी की मुख्यमंत्री को चुनौती, कहा- विकास पर बहस कर लें, कमतर निकले तो इस्तीफा देने को तैया

काठमांडू से खेलकर लौटी बेटी पिंकी राव का बेगूं में परिजनों और गांव के लोगों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पिंकी ने क्षेत्र की दूसरी लड़कियों को खुद प्रशिक्षण देकर आगे बढा़ने की बात कहीं है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने कोच के साथ-साथ परिजन और गुरूजनों को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details