चित्तौड़गढ़. युवक की खुदकुशी की सूचना पर भदेसर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. परिजनों के अनुसार रोशन उर्फ शेरू (पुत्र समसुद्दीन मंसूरी) 25 साल का था और सुबह घर पर अकेला ही था. उसके पिता साले की फातिहा के लिए अपने ससुराल उदयपुर के इंटाली गांव गए थे. मां भी इसमें शिरकत करने वाली थी. पीहर जाने से पहले वो अपने छोटे बेटे के साथ बकरी के लिए घास फूस जुटाने के लिए खेत पर चली गई थी.
पुलिस ने बताया कि जब रोशन का छोटा भाई घर पहुंचा तो उसने भाई को निढाल देखा. वो घबराकर जोर से चिल्लाया. जिसके बाद उसके चाचा नाथू मंसूरी सहित आसपास के लोग दौड़े चले आए और शेरू को आनन फानन में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे यहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
सरपंच कन्हैया दास वैष्णव ने बताया कि रोशन मार्बल घिसाई का काम करता था और परिवार की जिम्मेदारी उस पर ही थी लेकिन पिछले कुछ समय से वो मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था और उसने आज जान दे दी.सभी हैरान है कि आखिर उसने अचानक यह कदम क्यों उठाया? कारणों का पता नहीं चल पाया है कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया जा सका है.
थाना प्रभारी शंकर लाल राव ने बताया कि सुसाइड क्यों किस वजह से किया, ये जानने की कोशिश पुलिस कर रही है. पुलिस जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. सूचना पर उसके पिता मसुद्दीन मंसूरी अपने ससुराल से सीधे हॉस्पिटल पहुंचे. यहां उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें-Neet Aspirant Suicide: यूपी का छात्र कोटा में कर रहा था तैयारी, की खुदकुशी...सुसाइड नोट में बताई वजह!