राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SP की पहल, स्वागत कक्ष का काउंसलर से करवाया लोकार्पण, सफाईकर्मी ने काटा फीता - चित्तौड़गढ़ में महिला थाने के स्वागत कक्ष का उद्घाटन

चित्तौड़गढ़ में SP दीपक भार्गव ने पहल करते हुए महिला थाने में बने स्वागत कक्ष का लोकार्पण और फीता कांसलर और सफाईकर्मी से कटवाया. सभी ने पुलिस अधीक्षक की इस पहल की सराहना की है.

Chittorgarh Women's Police Station, राजस्थान न्यूज
SP दीपक भार्गव की पहल

By

Published : Aug 9, 2020, 9:50 AM IST

चितौड़गढ़. शहर के महिला थाने में नवनिर्मित स्वागत कक्ष के उद्घाटन के दौरान चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक की अच्छी पहल देखने को मिली है. यहां पुलिस अधीक्षक ने महिला थाने के महिला सलाह सुरक्षा केंद्र की कांसलर से लोकार्पण करवाया तो वहीं सफाईकर्मी से उन्होंने स्वागत कक्ष का फीता कटवाया. उन्होंने बाद में इनकी हौसला अफजाई भी की.

SP दीपक भार्गव की पहल

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी थानों में स्वागत कक्ष बनाए जाने हैं. इसी मुहिम के तहत चितौड़गढ़ जिले के महिला थाने में नवनिर्मित स्वागत कक्ष का उद्घाटन और लोकार्पण का कार्यक्रम था. जन सहयोग से स्वागत कक्ष बनाने की कड़ी में महिला थाना परिसर में स्वागत कक्ष उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम ने किया. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और एएसपी सरिता सिंह आदि थाने पहुंचे. यहां उद्घाटन को लेकर समस्त तैयारियां कर ली. यहां मौजूद डिप्टी शाहना खानम और महिला थानाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से लोकार्पण का आग्रह किया. इस पर पुलिस अधीक्षक ने यहां कार्यरत महिला सलाह सुरक्षा केंद्र की कांसलर और सफाईकर्मी को बुलवाया.

यह भी पढ़ें.चूरूः जिला अस्पताल की असंवेदनशीलता, मंदबुद्धि युवक का नहीं किया इलाज

इस पर काउंसलर भारती गहलोत और सफाईकर्मी सुरेश दोनों पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंचे. दोनों के मन में यही था कि यहां कि व्यवस्थाओं की प्रशंसा होगी लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इन्हें लोकार्पण और शिलान्यास के लिए कहा. जिसपर एक बार तो किसी को विश्वास नहीं हुआ. इस पर पुलिस अधीक्षक को दोबारा बोलना पड़ा. जिसके बाद एसपी के आग्रह पर काउंसलर ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया. वहीं फीता सफाईकर्मी सुरेश ने काटा. सभी ने ताली बजा कर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें.राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स 12 अगस्त को सूर्यगढ़ होटल पर करेंगे प्रदर्शन, नियमित करने की करेंगे मांग

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि थानों में आने वाले फरियादियों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार के आदेश अनुसार सभी थानों में स्वागत कक्ष के निर्माण किए जा रहे हैं. यह सभी स्वागत कक्ष 24 घंटे संचालित होंगे. उन्होंने कहा कि यहां सबसे ज्यादा सफाईकर्मी और कांसलर बैठते हैं. ऐसे में इन्हीं से लोकार्पण और फीता काटने का आग्रह किया था. कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने संबोधित किया.

जिंक के सहयोग से बना स्वागत कक्ष

वहीं लॉयन्स क्लब ने यहां फर्नीचर सहित अन्य सुविधाएं जुटाई. कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम, सभापति संदीप शर्मा, महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल, पार्षद छोटूसिंह आदि मौजूद रहे. जानकारी मिली है कि जिला मुख्यालय पर चंदेरिया के बाद महिला थाने में यह दूसरा स्वागत कक्ष बन कर तैयार हुआ है और दोनों ही स्वागत कक्ष हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से बनें हैं. इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से सीनियर सुरक्षा और प्रबंधन अधिकारी दीपक सिंह सोलंकी अंजली मीणा का अभिनंदन किया गया. लाइंस क्लब के अध्यक्ष अशोक सोनी के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने पुलिस अधिकरियों का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details