चितौड़गढ़. शहर के महिला थाने में नवनिर्मित स्वागत कक्ष के उद्घाटन के दौरान चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक की अच्छी पहल देखने को मिली है. यहां पुलिस अधीक्षक ने महिला थाने के महिला सलाह सुरक्षा केंद्र की कांसलर से लोकार्पण करवाया तो वहीं सफाईकर्मी से उन्होंने स्वागत कक्ष का फीता कटवाया. उन्होंने बाद में इनकी हौसला अफजाई भी की.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी थानों में स्वागत कक्ष बनाए जाने हैं. इसी मुहिम के तहत चितौड़गढ़ जिले के महिला थाने में नवनिर्मित स्वागत कक्ष का उद्घाटन और लोकार्पण का कार्यक्रम था. जन सहयोग से स्वागत कक्ष बनाने की कड़ी में महिला थाना परिसर में स्वागत कक्ष उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम ने किया. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और एएसपी सरिता सिंह आदि थाने पहुंचे. यहां उद्घाटन को लेकर समस्त तैयारियां कर ली. यहां मौजूद डिप्टी शाहना खानम और महिला थानाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से लोकार्पण का आग्रह किया. इस पर पुलिस अधीक्षक ने यहां कार्यरत महिला सलाह सुरक्षा केंद्र की कांसलर और सफाईकर्मी को बुलवाया.
यह भी पढ़ें.चूरूः जिला अस्पताल की असंवेदनशीलता, मंदबुद्धि युवक का नहीं किया इलाज
इस पर काउंसलर भारती गहलोत और सफाईकर्मी सुरेश दोनों पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंचे. दोनों के मन में यही था कि यहां कि व्यवस्थाओं की प्रशंसा होगी लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इन्हें लोकार्पण और शिलान्यास के लिए कहा. जिसपर एक बार तो किसी को विश्वास नहीं हुआ. इस पर पुलिस अधीक्षक को दोबारा बोलना पड़ा. जिसके बाद एसपी के आग्रह पर काउंसलर ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया. वहीं फीता सफाईकर्मी सुरेश ने काटा. सभी ने ताली बजा कर स्वागत किया.