चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम नवनिर्वाचित महिला पार्षद की चेन और मंगलसूत्र बदमाशों ने झपट लिया. शहर के वार्ड संख्या 28 से महिला पार्षद दीप्ति मेनारिया रविवार शाम पति मनोहर मेनारिया के साथ कार में भीलवाड़ा मार्ग से कलेक्ट्रेट के तरफ आ रही थे.
बता दें कि इसी दौरान मार्ग में तिब्बतियन मार्केट के यहां बाइक सवार दो बदमाश आये. इन्होंने कार रुकवाने के लिए गाली गलौज कर दी. बाइक सवार युवकों ने कार रुकवा कर चाबी छीनने का प्रयास किया. इस पर बाइक सवार युवकों ने इनके साथ गाली गलौज कर दी, साथ ही सरिए से वार कर कार के कांच फोड़ दिए. वहीं बदमाशों ने इनके साथ अभद्रता की साथ ही महिला पार्षद के गले में पहनी सोने की चेन और मंगलसूत्र झपट लिया.