कपासन (चित्तौड़गढ़). प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह की दरगाह शरीफ पर 76वें उर्स की तैयारी को लेकर वक्फ कमेटी की बैठक आयोजित हुई. दरगाह स्थित सभी गल्लों और देग से 29 लाख, 13 हजार, 560 रुपये प्राप्त हुए.
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर के यौमे पैदाईश के मौके पर 25 मोहर्रम (25 सितम्बर बुधवार) को अलम शरीफ पेश करने और 76वें तीन दिवसीय उर्स जोकि 06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक होगा, उसकी एक आवश्यक बैठक सदर निसार अहमद छीपा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का आगाज़ कुरआन शरीफ की तिलावत से हुआ.