राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः हजरत दीवाना शाह के 76वें सालाना उर्स को लेकर आयोजित हुई वक्फ कमेटी की बैठक - Annual Urs Hazrat Deewana Shah

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड में हजरत दीवाना शाह के सालाना उर्स को लेकर वक्फ कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद दरगाह शरीफ के गल्ले भी खोले गए. सभी गल्लों और देग से 29 लाख, 13 हजार, 560 रुपये प्राप्त हुए.

Hazrat Deewana Shah's 76 annual Urs meeting, Waqf Committee Meeting, Chittorgarh News, वक्फ कमेटी की बैठक, चित्तौड़गढ़ न्यूज

By

Published : Sep 22, 2019, 11:40 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह की दरगाह शरीफ पर 76वें उर्स की तैयारी को लेकर वक्फ कमेटी की बैठक आयोजित हुई. दरगाह स्थित सभी गल्लों और देग से 29 लाख, 13 हजार, 560 रुपये प्राप्त हुए.

हजरत दीवाना शाह के 76 सालाना उर्स को लेकर आयोजित हुई बैठक

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर के यौमे पैदाईश के मौके पर 25 मोहर्रम (25 सितम्बर बुधवार) को अलम शरीफ पेश करने और 76वें तीन दिवसीय उर्स जोकि 06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक होगा, उसकी एक आवश्यक बैठक सदर निसार अहमद छीपा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का आगाज़ कुरआन शरीफ की तिलावत से हुआ.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में भारी बारिश से किसान तबाह, पशुओं के लिए चारे का संकट

बैठक में 76वें उर्स मे छाया, पानी, लाईट, सुरक्षा, लंगर और मैला ग्राउण्ड में दुकानों आदि पर विस्तृत बात हुई. जिसमें कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली, असलम शैख, हाजी उस्मान खाँ सावा, हाजी शरीफ खाँ मेवाती, इमरान मेवाती, हाजी अब्दुर्रहमान मंसूरी, अब्दुल वहीद अंसारी, हाजी जैनुलहसन, अशफाक तुर्किया, हाजी अब्दुल शकूर, नूर मोहम्मद छीपा ने चर्चा में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details