चित्तौड़गढ़. एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को जिले में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए उदयपुर की स्पेशल यूनिट ने उमंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को 10000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. विकास अधिकारी ने मकान का पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत की राशि ली थी.
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ब्यूरो के उदयपुर स्थित स्पेशल यूनिट के समक्ष परिवादी ने शिकायत दी थी. इसमें आरोप था कि राहुल मीणा चाकूड़ा ग्राम पंचायत का ग्राम विकास अधिकारी है. उसके पास राहुल उमंड ग्राम पंचायत का भी अतिरिक्त चार्ज है. परिवादी ने पंचायत में अपने मकान का पट्टा जारी करने का आवेदन लगा रखा है. लेकिन लंबे समय बाद भी पट्टा जारी नहीं किया गया. इस संबंध में जब ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क किया, तो उसने मकान का पट्टा जारी करने की एवज में 10000 रुपए की रिश्वत की मांग की. रिश्वत के बाद ही पट्टा जारी करने के लिए कहा गया.
पढ़ें:Ajmer ACB Action: 20 हजार की रिश्वत लेते बीजेपी पार्षद और दलाल गिरफ्तार
इस आधार पर उप महानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में स्पेशल यूनिट इकाई उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया. इसमें रिश्वत की मांग संबंधी पुष्टि होने के बाद पुलिस निरीक्षक आदर्श कुमार परिहार के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने बुधवार को उमंड में अपना जाल बिछाया और परिवादी को रिश्वत की राशि देकर ग्राम विकास अधिकारी राहुल पुत्र श्रवण कुमार मीणा के पास भेजा. जैसे ही राहुल मीणा ने परिवादी से 10000 रुपए की रिश्वत ली. परिवादी के इशारा करते ही ब्यूरो के अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़ में रहने वाले विकास अधिकारी राहुल मीणा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.