चित्तौड़गढ़. जिले में रबी की फसल की सिंचाई के लिए राजराजेश्वर सरोवर से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर आयोजित बैठक काफी रोचक भरा रहा. इस बीच सिंचाई विभाग की ओर से आयोजित बैठक में कमांड क्षेत्र के काश्तकार जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे. पानी का अपव्यय, तालाब की पाल और नहरों की मरम्मत की बात को लेकर किसान, अधिकारी और नगरवासियों में ठन गई. इस दौरान हाथापाई तक की नोबत आ गई. प्रधान भैरू लाल चौधरी और अधीक्षण अभियन्ता ब्रम्हपाल सिह के बीच बचाव के बाद मामला कुछ शांत हुआ.
इस पर किसानों ने तालाब से जीरो लेवल तक पानी निकालने की मांग की. साथ ही नगरवासियों ने पेयजल के लिए 3 फीट पानी सुरक्षित रखने का प्रस्ताव रखा. जिस पर किसानों में गुस्सा फूटा और वे उग्र हो गए. जिस पर वहां उपस्थित लोगों ने नगर में पेयजल समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिये किसानों से समझाइश की. जिस पर किसान 3.7 फीट पानी पेयजल के लिए सुरक्षित रखने के लिए स्वीकार की. बैठक में पानी के अपव्यय को रोकने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया, जो किसानों की ओर से पानी के अपव्यय रोकने पर निगरानी रखेगी.