राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: यातायात पुलिस कर्मी की ईमानदारी, वृद्धा को लौटाया एक लाख के आभूषण से भरा पर्स - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

चित्तौड़गढ़ में यातायात पुलिसकर्मी पवन दहिया ने शहरी क्षेत्र में ड्यूटी करते समय सड़क पर मिले पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाया. पर्स में करीब एक लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण और रुपए रखे हुए थे. पुलिस कर्मी ने छानबीन कर पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाने में मदद करते हुए ईमानदारी का परिचय दिया है.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
यातायात पुलिस कर्मी ने लौटाई आभूषण से भरा पर्स

By

Published : Jan 7, 2021, 10:50 PM IST

चित्तौड़गढ़.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से सरकारी कर्मचारियों पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने की कार्रवाई की जाती रही है. कई ऐसे कर्मचारी हैं जो कि अपनी इमानदारी की मिसाल कायम करते हैं. ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर देखने को मिला. इसमें यातायात पुलिसकर्मी पवन दहिया ने शहरी क्षेत्र में ड्यूटी करते समय सड़क पर मिले पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाया.

यातायात पुलिस कर्मी ने लौटाई आभूषण से भरा पर्स

इस पर्स में करीब एक लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण और रुपए रखे हुए थे. पुलिसकर्मी ने छानबीन करके पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाने में मदद करते हुए ईमानदारी का परिचय दिया है. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के शहरी क्षेत्र में यातायात पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल पवन दहिया अपनी ड्यूटी कर रहे थे. ऐसे में सड़क पर उन्हें एक पर्स पड़ा हुआ दिखाई दिया. जब उसने पर्स खोल कर देखा तो उसके अंदर एक सोने की चेन, सोने के कान के टप्स और नगदी थी. जब उन्होंने इसके बारे में जानकारी प्राप्त की तो यह पर्स सिंधी कॉलोनी निवासी वृद्धा देवीबाई परियाणी का था.

पढ़ें:सीएम ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- DFC का 42 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरता है

इस पर पुलिसकर्मी ने सिंधी समाज के लोगों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर महिला के घर पहुंच कर यहां पर उन्होंने सिंधी समाज के पदाधिकारियों के सामने पर्स सकुशल लौटा दिया. वहीं, जानकारी में सामने आया है कि उस पर्स में लगभग 13 ग्राम वजनी सोने की चेन, 6 ग्राम वजनी हीरे जड़े कान के टप्स के साथ करीब 3500 की नगदी थी. इनके आंकलन करने के बाद पता चला कि पर्स में करीब एक लाख से ऊपर के सोने के आभूषण और नगदी थी. इस अवसर पर सिंधी समाज के लोगों ने यातायात पुलिस कर्मी पवन दहिया का आभार जताया है.

इस दौरान वृद्धा ने बताया कि वह सब्जी मंडी के यहां गई थी और मिर्च वाले को पैसे दिए, तभी पर्स गिर गया था. वहां दो-तीन चक्कर लगाए लेकिन पर्स का पता नहीं चल पाया. वहीं, हेड कांस्टेबल पवन दहिया ने बताया कि वह जाब्ते को चेक करने गया तभी यह पर्स मंडी के पास मिला था. पता किया तो सामने आया कि यह पर्स एक वृद्धा का है जो प्रतापनगर में रहती है. इस ओर इसका पता लगाया और पर्स सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details