चित्तौड़गढ़. गंगरार में मंगलवार को एक व्यापारी के साथ मारपीट कर 2.5 लाख रुपए की नकदी लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने उनके पास से काले रंग की कार भी जब्त की है.
रिवॉल्वर तान कर लूटे ढाई लाख: पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवार सुबह सारणेश्वर महादेव के आगे गैस गोदाम के पास गंगरार निवासी 40 वर्षीय पवन कुमार पोरवाल पुत्र लादू लाल पोरवाल को एक कार से आए 4-5 बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. कार में निकले युवकों ने मुंह को कपड़ों से ढंका हुआ था. उन्होंने पवन पोरवाल से मारपीट की. उनमें से एक बदमाश ने उसके सिर पर रिवॉल्वर तान दी और उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग और दस्तावेज छीन कर ले गए. उक्त घटना के मामले में थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज किया गया. घटना की गम्भीरता के मद्देनजर उक्त डकैती के अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए.