राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Theft Case : मकान मालिक मजदूर लेने गया, बदमाश घर से चुरा ले गए नकदी और जेवर सहित 6 लाख का माल

Crime in Chittorgarh, निंबाहेड़ा इलाके में बदमाशों ने शनिवार तड़के चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मकान मालिक मजदूरों का भुगतान करने गांव गया था और सुबह लौटा तो परिजनों को कमरे में सोता हुआ पाया. घर में अलमारी का लॉक टूटा मिला.

Chittorgarh Theft Case
पुलिस थाना कोतवाली

By

Published : Aug 19, 2023, 1:55 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के निंबाहेड़ा इलाके में चोरी का मामला सामने आया है. ये घटना उस वक्त घटी जब मकान मालिक फसल काटने के लिए मजदूरों को एडवांस पेमेंट देने गांव गया था. इधर बदमाश करीब डेढ़ लाख की नकदी और लगभग 7 तोला सोने और चांदी के जेवर चुरा ले गए. इस संबंध में उसने शनिवार को निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी.

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बांगरेडा मामा गांव में चोरी की यह वारदात अंजाम दी गई. गांव के लोकेश पुत्र घासी लाल गायरी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार तड़के अपने मित्र विष्णु लोहार के साथ शिवगढ़ गांव गया था. वहां उसे फसल काटने के लिए मजदूरों को एडवांस पेमेंट देना था. घर पर उसकी पत्नी और मां थी. मजदूरों को पेमेंट करने के बाद सुबह 6:00 बजे घर लौटा तो गेट टूटा देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई.

पढ़ें :Udaipur Crime : उदयपुर पुलिस ने 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में 7 बदमाशों को दबोचा, चार पिस्टल बरामद

अंदर अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था, जबकि उसकी पत्नी और मां दूसरे कमरे में सो रहे थे. चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया था. अलमारी से बदमाश 1, 57000 रुपये की नकदी, 4 तोला सोने के दो कड़े, तीन तोले का नेकलेस, 1 किलो वजनी चांदी का कंदोरा, एक सोने की अंगूठी और जमीन की रजिस्ट्री के कागज आदि गायब थे. पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस के अनुसार संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, गांव के आसपास लोगों से भी आने-जाने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. वारदात को देखते हुए किसी जानकार का हाथ होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details