राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः कपासन में खरा पर्व पर बैलों की जगह गायों को भड़काने की अनूठी परम्परा

चित्तौड़गढ़ के आकोला गांव में  दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा और खेखरा पर्व पर बैलों को भड़काने की अनूठी परम्परा है. इसके आधार पर आने वाले साल के जमाने का अनुमान लगाया जाता है.

Chittorgarh Govardhan Puja Khekhara festiva,चित्तौगड़ढ़ कपासन खबर चित्तौड़गढ़ गोवर्धन पूजा खेखरा पर्व

By

Published : Oct 28, 2019, 10:23 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा और खेखरा पर्व पर बैलों को भड़काने की परम्परा तो पूरे मेवाड़ में सदियों से चली आ रही है. लेकिन, जिले के आकोला कस्बे में गोर्वधन पूजा पर्व पर गायों को भड़काने की अनूठी परम्परा है. इसके आधार पर आने वाले साल के जमाने का अनुमान लगाया जाता है.

खरा पर्व पर बैलों को भड़काने की अनूठी परम्परा

बेड़च नदी किनारे के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की उपस्थिति में गायों का विशेष रूप से श्रृंगार किया जाता है. जिसके बाद पूजा अर्चना कर गाय को भड़काया जाता है. इस परंपरा के निर्वहन के लिए ग्वाला खेखरा भड़काने के लिए बास पर बनी हुई चमड़े की कुप्पी और गेढी को हाथ में लेकर गायों के सामने कुप्पी ले जाता है और सबसे पहले भड़कने वाली गाय को ग्वाला दौड़ता हुआ मालिक के घर तक ले जाता है.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेब कारोबारी की गोली मारकर हत्या की

वहीं इस रीति-रिवाज के अनुसार ग्वाला को भेंट देकर सम्मान किया जाता है. ग्वाला ने बताया कि गाय को भड़काने की गेढी करीब 104 वर्ष पुरानी है और इसका नाम भानानाथ गेढी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details