राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांध पर नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा - पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा

चित्तौड़गढ़ के बस्सी बांध में नहाने गए एक 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

teenager went bathe on dam died due to drowning
बांध पर नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

By

Published : May 24, 2023, 5:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. बस्सी के नजदीक बांध में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ बांध पर नहाने गया था. अचानक उसे डूबता देख कर दोस्त घबरा गए और चिल्लाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया. जब तक लोग मदद के पहुंच पाते वह डूब चुका था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ेंः3 Minor Drown In Tonk: 2 सगी बहनों संग नाड़ी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

पानी में छलांग लगाने के बाद वापस नहीं निकला देवराजः थाना प्रभारी गणपत सिंह ने बताया कि आवलहेड़ा निवासी 15 वर्षीय देवराज पुत्र देवी लाल रेगर भयंकर गर्मी के चलते दोपहर में क्षेत्र के टुकड़ा माता बांध पर नहाने गया था. उसके साथ गांव खेड़ी का रमेश रेगर और दिलखुश सालवी भी नहाने गए थे. साथ नहाने गए दोस्तों के अनुसार देवराज ने नहाने के लिए बांध में छलांग लगाई थी. इसके काफी देर बाद तक वह पानी से बाहर नहीं निकला. यह देखकर उसके दोस्त घबरा गए. उनके चीखने-चिल्लाने पर बांध पर मौजूद कई लोग वहां पहुंच गए और उनकी सहायता से देवराज को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

काफी गहराई में चला गया था किशोरः लोगों ने जब देवराज को बाहर निकालकर जमीन पर लिटाया तो उसकी सांसे थम चुकी थीं. कुछ लोगों ने उसके पेट को दबाकर पानी भी बाहर निकाला तथा सीने पर भी पंप किया. इसके बावजूद उसकी सांसे वापस नहीं लौटीं. लोगों का कहना था कि वह काफी गहराई में चला गया था. इसके बाद उसे बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही यह सूचना उसके परिजनों को मिली घर में मातम छा गया. वहीं पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details