राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः 10 किलोमीटर पैदल चल कर प्रिंसिपल का स्थानांतरण निरस्त करवाने के लिये ज्ञापन देने पहुंचे विद्यार्थी

चित्तौड़गढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यालय के प्रिंसिपल का तबादला होने पर विद्यार्थियों विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा. वहीं प्रिंसिपल को वापस स्कूल में लाने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर चेतन ज्ञापन दिया.

Chittorgarh students walking 10 km,चित्तौड़गढ़10 किलोमीटर पैदल विद्यार्थी

By

Published : Oct 4, 2019, 9:17 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़) . जिले के माताजी पांडोली के राजकीय उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यालय की प्रिंसिपल का तबादला को लेकर विद्यार्थियों पर विद्यार्थियों विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा. साथ ही छात्र - छात्राओं ने विरोध करते हुए स्कूल का बहिष्कार किया.वहीं 10 किलोमीटर पैदल चलकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा को विद्यालय की प्रिंसिपल को वापस स्कूल में लाने के लिए एक ज्ञापन दिया.

10 किलोमीटर पैदल चल कर ज्ञापन देने पहुंचे विद्यार्थी

पढ़ें-BJP ने जारी की सात प्रत्याशियों की अंतिम सूची, एकनाथ खडसे का कटा टिकट

बता दें कि प्रिंसिपल लीला चतुर्वेदी पिछले 4 वर्षों से विद्यालय में कार्यरत थी. कुछ दिनों पूर्व उनका तबादला कर दिया गया. उन्होंने अपने अच्छे बर्ताव के साथ अच्छी पढ़ाई के चलते छात्र - छात्राओं में अच्छी साख बना ली थी. वहीं उनके तबादले के बाद पिछले तीन दिनों से विद्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. तबादला निरस्त करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने लीला चतुर्वेदी को फिर से विद्यालय में लाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details