चित्तौड़गढ़.प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ के भंडारे की चढ़ावा राशि की गणना का दौर जारी है. तीसरे चरण में लगभग पौने दो करोड़ रुपए मिले हैं. इसके साथ ही अब तक भंडार से 9 करोड़ 17 लाख रुपए की गिनती की जा चुकी है. कुल राशि लगभग 12 करोड़ रुपए के पार होने की संभावना है. इसके अलावा ऑनलाइन भेंट का हिसाब किताब होना बाकी है.
दो चरणों में 7 करोड़ से अधिक:श्री सांवरिया सेठ मंदिर मंडल के सदस्य संजय कुमार मंडोवरा के अनुसार शनिवार को राजभोग आरती के बाद तीसरे चरण में दान राशि की गणना का दौर शुरू हुआ. तीसरे दौर में 1 करोड़ 69 लाख 51000 रुपए निकले हैं. इससे पहले दो चरणों में 7 करोड़ 48 लाख 9 हजार रुपए की गिनती की गई थी.
पढ़ें. Mewar Krishna Dham : भगवान सांवलिया सेठ के दान पात्र से निकले इतने करोड़ रुपए और इतना सोना
सोने-चांदी का वजन होना बाकी :मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर के अनुसार इस बार सावन मास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर लाखों लोग भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन को पहुंचे थे. इस कारण तीसरे चरण को मिलाकर अब तक 9 करोड़ 17 लाख 60,000 रुपए की गिनती हो चुकी है. उन्होंने बताया कि दानराशि का आंकड़ा इस बार 12 करोड़ रुपए के पार होने की उम्मीद है. इसके अलावा ऑनलाइन भेंट और मंदिर कार्यालय पर प्राप्त भेंट राशि का हिसाब होना बाकी है. भंडार और मंदिर कार्यालय से सोने चांदी के आभूषणों का वजन किया जाना है. गणना के दौरान बैंक और मंदिर मंडल के कर्मचारी के साथ मंदिर मंडल सदस्य अशोक शर्मा, भैरूलाल सोनी और संपदा प्रभारी कालू लाल तेली भी मौजूद रहे.