चित्तौड़गढ़. सरकारी महकमों में बिजली और पानी के बिल बाकी रहने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन किराए के भवन का लाखों रुपए किराया शेष हो, ऐसा कम ही सुनने में आता है. जिला मुख्यालय पर स्थित सदर पुलिस थाने का 60 लाख रुपए किराया बाकी (Chittorgarh Sadar Police station rent pending) है. जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने बुधवार को 'गांधीगिरी' दिखाते हुए थाने पहुंच पुष्प भेंट किया और किराया जमा कराने और भवन खाली करने के लिए आग्रह किया.
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ सदर थाना वर्ष 2012 में खुला था. इसके लिए अलग से कोई भवन की व्यवस्था पुलिस के पास नहीं थी. ऐसे में तत्कालीन पुलिस अधिकारियों ने जिला प्रशासन और जिला परिषद के अधिकारियों से आग्रह कर निंबाहेड़ा मार्ग स्थित जिला परिषद के अधीन आने वाले जल संरक्षण विभाग के भवन में थाना शुरू करवाया था. इसके लिए बकायदा पुलिस व जिला प्रशासन में एग्रीमेंट हुआ तथा किराया भी तय किया गया.