राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला प्रमुख की गांधीगिरी: थाने का 60 लाख किराया बाकी, पुष्प भेंट कर किया आग्रह...किराया देकर भवन खाली करने को कहा - Zila pramukh request police to pay rent

चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने सदर थाने से किराया वसूलने के लिए गांधीगिरी का सहारा लिया. उन्होंने पुष्प भेंट करने के साथ ही सदर थाने का बकाया किराया मांगा और भवन खाली करने का आग्रह (Zila pramukh request police to pay rent) किया है. थाने पर 60 लाख रुपए किराए के बाकी हैं.

Zila pramukh request police to pay rent
सदर थाने का 60 लाख किराया बाकी

By

Published : Feb 16, 2022, 4:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. सरकारी महकमों में बिजली और पानी के बिल बाकी रहने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन किराए के भवन का लाखों रुपए किराया शेष हो, ऐसा कम ही सुनने में आता है. जिला मुख्यालय पर स्थित सदर पुलिस थाने का 60 लाख रुपए किराया बाकी (Chittorgarh Sadar Police station rent pending) है. जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने बुधवार को 'गांधीगिरी' दिखाते हुए थाने पहुंच पुष्प भेंट किया और किराया जमा कराने और भवन खाली करने के लिए आग्रह किया.

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ सदर थाना वर्ष 2012 में खुला था. इसके लिए अलग से कोई भवन की व्यवस्था पुलिस के पास नहीं थी. ऐसे में तत्कालीन पुलिस अधिकारियों ने जिला प्रशासन और जिला परिषद के अधिकारियों से आग्रह कर निंबाहेड़ा मार्ग स्थित जिला परिषद के अधीन आने वाले जल संरक्षण विभाग के भवन में थाना शुरू करवाया था. इसके लिए बकायदा पुलिस व जिला प्रशासन में एग्रीमेंट हुआ तथा किराया भी तय किया गया.

पढ़ें:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान पुलिस की गांधीगिरी...वाहन चालकों को फूल देकर किया समझाइश

बताया जा रहा है कि लंबे समय से भवन का किराया बाकी है. पुलिस ने थाना संचालन को लेकर अभी तक कोई नई व्यवस्था नहीं की है. इस संबंध में जिला परिषद की ओर से पत्राचार करने की जानकारी भी सामने आ रही है. जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ बुधवार को चित्तौड़गढ़ सदर थाने पहुंचे. थाने के पुलिस जाप्ते को पुष्प भेंटकर उन्होंने किराया जमा कराने तथा भवन खाली कराने के लिए आग्रह किया. जिला प्रमुख ने बताया कि उन्होंने गांधीवादी तरीका अपनाया है. 28 फरवरी तक का समय दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details