टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़-कोटा नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है. दुर्घटना का कारण टायर फटने के बाद कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ना बताया जा रहा है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई. दुर्घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. यह दुर्घटना मांडना गांव के पास हुई.
ये भी पढ़ेःराजस्थान: नागौर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत...12 घायल
अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी कारः बेगूंं थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल के अनुसार कोटा-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर सुबह करीब 11:00 बजे चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही एक कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस करके विपरीत लेन से गुजर रहे ट्रेलर के अंदर जा घुसी. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां कार में सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि कार सवार लोग अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. कार पर गुजरात नंबर दर्ज है. दुर्घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग एवं राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ेःराजस्थान: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती, हर वर्ष हजारों लोग गंवा रहे जान
कार के उड़ गए परखच्चेः दुर्घटना के बारे में बेगू पुलिस को भी सूचना दी गई थी. थाना प्रभारी के अनुसार कार और ट्रेलर की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं राहगीरों ने लोहे के सरियों से कार के दरवाजों को तोड़कर मृतकों के शव एवं घायल को बाहर निकाला. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक वृत बेगूं झाबरमल यादव, थानाधिकारी मेघवाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने दुर्घटना की जानकारी लेकर मृतकों के शव बेगूं उप जिला चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवाए गए हैं. वहीं गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई उनके पास आधार कार्ड पाए गए हैं. उनके आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद ही मृतकों के नाम पते स्पष्ट हो पाएंगे.