चित्तौड़गढ़. जिले के निकुम्भ थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों के शवों का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया. निकुम्भ अस्पताल की मोर्चरी में 6 शवों का पोस्टमार्टम हुआ. वहीं एक शव का पोस्टमार्टम चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में होगा. इस सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. जानकारी के अनुसार, उदयपुर-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर यह हादसा हुआ. मंगलवाड़ की ओर से निम्बाहेड़ा जा रहे ट्रेलर ने क्रूजर कार को चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. ऐसा मंजर देखकर लोगों की रूह कांप उठी.
निकुम्भ थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने बताया कि दो एम्बुलेंस की सहायता से शव ताल भेजे जाएंगे. एक शव को मंडफिया चिकित्सालय से चित्तौड़गढ़ भेज दिया गया था, जहां पोस्टमार्टम करवाया गया. देर रात जिला कलक्टर केके शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह भी घटनास्थल पहुंचे. हादसे में घायल तीन लोगों को गंभीर स्थिति में उदयपुर रैफर किया गया है.
यह भी पढ़ें:भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आई क्रूजर कार, 7 लोगों की मौत
PM ने जताया शोक