राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Rani Padmini Controversy: विवादित दृश्य हटाने के बाद ट्रायल, जिला कलेक्टर ने शो चलाने के लिए दी हरी झंडी

चितौड़ दुर्ग स्थित कुंम्भामहल में संचालित लाइट एंड साउंड शो से रानी पद्मिनी से जुड़े विवादित अंश (Chittorgarh Rani Padmini Controversy) बुधवार को हटा दिए गए. शाम को डीएम ट्रायल शो देखने के बाद कार्यक्रम संचालित करने के लिए हरी झंडी दे दी है.

Chittorgarh Rani Padmini Controversy
चित्तौड़गढ़ में लाइट एंड साउंड शो

By

Published : Dec 29, 2021, 10:01 PM IST

चितौड़गढ़. विश्व विख्यात चितौड़ दुर्ग स्थित कुंम्भामहल में संचालित लाइट एंड साउंड शो में रानी पद्मिनी से जुड़े विवादित अंश (Chittorgarh Rani Padmini Controversy) पर सोमवार को हंगामे के बाद दो दिन से आरटीडीसी के अधिकारी व कर्मचारी मामला सुलझाने में लगे रहे. तकनीक के आधार पर बदलाव कर 'शो' का नए स्वरूप में बुधवार रात को प्रसारण करवाया गया. इस दौरान चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर स्वयं मौजूद रहे, जो कि विवाद वाले दृश्य हटाने के बाद सन्तुष्ट दिखाई दिए. इस दौरान आरटीडीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे.

जानकारी में सामने आया कि सोमवार रात को वर्चुअल लोकार्पण के बाद 5 करोड़ की लागत से निर्मित लाइट एंड साउंड शो में महारानी पद्मिनी को लेकर विवादित दृश्य दिखाने के बाद विवाद हो गया था. शो में हंगामे के बाद बुधवार शाम विवादित कंटेंट हटाने के बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व आरटीडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल देखा गया. इसे जिला कलक्टर और अधिकारियों ने चलाने के लिए हरी झंडी दे दी.

पढ़ें. Chittorgarh Rani Padmini Controversy: थमा विवाद, रानी पद्मिनी संबंधी विवादित अंश हटे... संबंधित पक्षों की हरी झंडी

गौरतलब है कि सोमवार को पहले शो के दौरान ही रानी पद्मिनी से जुड़े विवादों को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने आपत्ति जताते हुए शो को मध्य में ही बंद करवा दिया था. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी व जिला कलेक्टर पहल करते हुए कंपनी के तकनीकी विभाग की ओर से विवादित दृश्य हटवा दिए.आज शाम ट्रायल के बाद शो को चलाने के लिए आदेश दे दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details