चितौड़गढ़. विश्व विख्यात चितौड़ दुर्ग स्थित कुंम्भामहल में संचालित लाइट एंड साउंड शो में रानी पद्मिनी से जुड़े विवादित अंश (Chittorgarh Rani Padmini Controversy) पर सोमवार को हंगामे के बाद दो दिन से आरटीडीसी के अधिकारी व कर्मचारी मामला सुलझाने में लगे रहे. तकनीक के आधार पर बदलाव कर 'शो' का नए स्वरूप में बुधवार रात को प्रसारण करवाया गया. इस दौरान चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर स्वयं मौजूद रहे, जो कि विवाद वाले दृश्य हटाने के बाद सन्तुष्ट दिखाई दिए. इस दौरान आरटीडीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
जानकारी में सामने आया कि सोमवार रात को वर्चुअल लोकार्पण के बाद 5 करोड़ की लागत से निर्मित लाइट एंड साउंड शो में महारानी पद्मिनी को लेकर विवादित दृश्य दिखाने के बाद विवाद हो गया था. शो में हंगामे के बाद बुधवार शाम विवादित कंटेंट हटाने के बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व आरटीडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल देखा गया. इसे जिला कलक्टर और अधिकारियों ने चलाने के लिए हरी झंडी दे दी.