चित्तौड़गढ़. संचार क्रांति के साथ ही देश और दुनिया में साइबर और आर्थिक अपराध बढ़ गए हैं. आए दिन इस प्रकार की वारदातों के शिकार हमारे सामने आते रहते हैं. इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चित्तौड़गढ़ पुलिस शुरू करने जा रही है.
पढ़ें:Cashback, Refund के चक्कर में कहीं खाली ना हो जाए अकाउंट...साइबर ठगों से ऐसे रहें सावधान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने चित्तौड़गढ़ शहर में चलाए जाने वाले जन जागरूकता अभियान संबंधी ब्रोशर का बुधवार को विमोचन किया. इस अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक तौर पर चित्तौड़गढ़ शहर को लिया गया है. साइबर और आर्थिक अपराधों से लोग अपना किस प्रकार बचाव कर सकते हैं और उन्हें किस किस प्रकार की सावधानी बरतनी होगी. पुलिस के साथ-साथ आमजन किस प्रकार कुछ सावधानियां बरतकर पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकता है. इस संबंध में शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस विभाग द्वारा पंपलेट पहुंचाए जाएंगे. इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट सहित विषय विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला और गोष्ठियों का भी आयोजन होगा.