चित्तौड़गढ़. जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 520 टन बजरी का अवैध स्टॉक पकड़ा है. मामले को लेकर शंभूपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने खनिज विभाग की टीम के साथ यह कार्रवाई की है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध बजरी खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शम्भूपुरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शम्भूपुरा थानाधिकारी कैलाशचंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने माइनिंग विभाग के फोरमैन जमुना शंकर गुर्जर को साथ लेकर अवैध बजरी खनन एवं स्टॉक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रवाना हुए थे.